Sports

वीवीएस लक्ष्मण को BCCI ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, राहुल द्रविड़ के बाद मिलेगा ये पद



नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच के रूप में दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का चयन किया जा चुका है. द्रविड़ 2023 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया के कोच रहेंगे. लेकिन ऐसे में नेशनल क्रिकेट अकादमी के प्रमुख का पद खाली हो गया था. जिसके लिए अब बीसीसीआई ने द्रविड़ के ही पूर्व साथी बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को चुना है.
लक्ष्मण को मिली बड़ी जिम्मेदारी 
भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के अगले प्रमुख होंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. लक्ष्मण भारतीय टीम के अपने पूर्व साथी रहे दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे जिन्हें हाल में रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई-भाषा को बताया, ‘वीवीएस लक्ष्मण एनसीए के नए प्रमुख होंगे.’ लक्ष्मण पहले ही इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर की भूमिका छोड़ चुके हैं और हितों के टकराव से बचने के लिए वह किसी कमेंट्री पैनल का हिस्सा भी नहीं होंगे और ना ही समाचार पत्रों में लेख लिखेंगे.
पहले ठुकरा दिया था प्रस्ताव
माना जा रहा है कि बीसीसीआई की चार दिसंबर को कोलकाता में होने वाली वार्षिक आम बैठक (एजीएम) से पहले लक्ष्मण की नियुक्ति प्रभावी हो जाएगी. लक्ष्मण ने शुरुआत में बीसीसीआई की पेशकश ठुकरा दी थी क्योंकि वह हैदराबाद से स्थानांतरित होने के लिए तैयार नहीं थे. एनसीए से जुड़ने के बाद लक्ष्मण को कम से कम 200 दिन बेंगलुरू में रहना होगा.
भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज लक्ष्मण और द्रविड़ अब एक साथ काम करेंगे क्योंकि बीसीसीआई चाहता है कि भारत के मुख्य कोच और एनसीए प्रमुख के बीच अच्छा सामंजस्य हो. इस काम के हिस्से के तौर पर लक्ष्मण को भारत अंडर-19 और भारत ‘ए’ टीमों की तैयारी भी देखनी होगी जो सीनियर स्तर पर टीम में जगह बनाने का रास्ता है.



Source link

You Missed

Canadian police issue warrant for Indian-origin man in alleged murder of Punjabi woman
Top StoriesOct 26, 2025

कैनेडियन पुलिस ने पंजाबी महिला की हत्या के आरोप में भारतीय मूल के व्यक्ति के खिलाफ वारंट जारी किया है

चंडीगढ़: कैनेडा में पंजाबी व्यक्ति मनप्रीत सिंह के लिए एक वारंट जारी किया गया है, जिन पर एक…

Scroll to Top