Uttar Pradesh

वेब सीरीज देख बनाया किडनैपिंग का प्लान, लड़की को रास्ते से उठाया, मांग लिए 30 लाख, फिर हुआ खेल

Last Updated:December 20, 2025, 15:09 ISTउत्तर प्रदेश के मथुरा शहर की जैत पुलिस ने अपह्रत छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया है. अपहरण करने वालों ने वेब सीरीज देखकर घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने पीड़िता को बरामद करने के साथ-साथ दों युवकों और एक महिला को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया.मथुरा में लड़की का अपहरण. (सांकेतिक तस्वीर)मथुराः उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर की जैत पुलिस ने अपह्रत छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया है. अपहरण करने वालों ने वेब सीरीज देखकर घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने पीड़िता को बरामद करने के साथ-साथ दों युवकों और एक महिला को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. एक युवक आगरा जिले का रहने वाला है, दूसरा युवक बिहार का रहने वाला है. वहीं महिला अलीगढ़ जिले की रहने वाली है. इन तीनों ने मिलकर टेंपो में ही छात्रा का अपहरण कर लिया था और 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी.

किडनैपिंग केस में दो युवक और एक महिला गिरफ्तारप्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना जैत पुलिस, एसओजी मथुरा और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया गया है. फिरौती के लिए छात्रा का अपहरण करने वाले एक महिला सहित दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया. मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हो गए। यह कार्रवाई 24 घंटे के भीतर पूरी की गई. पुलिस और अपहरणकर्ताओं के बीच यह मुठभेड़ गांव धोरेरा के पास जंगल में हुई. घायल बदमाशों को तत्काल चिकित्सालय भेजा गया.

वेब सीरीज देखकर बनाई किडनैपिंग का प्लानपुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ता फिरौती के लिए छात्रा को अगवा किए हुए थे. अभियुक्तों के पास से फिरौती के 2.5 लाख रुपये, घटना में प्रयुक्त एक टेम्पू, दो देसी तमंचे (.315 बोर), चार जिंदा कारतूस और पांच खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने आर्थिक लाभ कमाने के लिए वेब सीरीज देखकर स्कूल/कॉलेज की छात्रा के अपहरण की योजना बनाई थी. इस काम के लिए उन्होंने एक टेम्पू किराए पर लिया था.

कॉलेज से घर लौट रही थी छात्रा तभी कर लिया किडनैपबदमाशों ने 18 दिसंबर 2025 को थाना जैत क्षेत्र निवासी एक छात्रा का कॉलेज से घर लौटते समय अपहरण कर लिया था. उन्होंने छात्रा के पिता से 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सौरव सिंह उर्फ मंडली पुत्र ओमवीर सिंह (निवासी नगला नंगु, थाना जगनेर, आगरा, हाल निवासी पारस प्राइड फ्लैट न 111, रुक्मिणी विहार, वृंदावन, मथुरा, उम्र करीब 28 वर्ष) और मंजीत पुत्र शिवजी राय (निवासी बेनीपुर, थाना पुरसोनी, सीतामढ़ी, बिहार, हाल निवासी राधापुरम चौराहा, थाना हाईवे, मथुरा) के रूप में हुई है. इनके साथ एक महिला अभियुक्ता भी गिरफ्तार की गई है. थाना जैत में इस संबंध में मु0अ0स0 677/25 धारा 140(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है.About the AuthorPrashant Raiप्रशान्त राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. प्रशांत राय पत्रकारिता में पिछले 8 साल से एक्टिव हैं. अलग-अलग संस्थानों में काम करते हुए प्रशांत राय फिलहाल न्यूज18 हिंदी के साथ पिछले तीन …और पढ़ेंLocation :Mathura,Uttar PradeshFirst Published :December 20, 2025, 15:09 ISThomeuttar-pradeshवेब सीरीज देख बनाया किडनैपिंग का प्लान, लड़की को उठाया, मांग लिए 30 लाख

Source link

You Missed

Scroll to Top