डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के जाने-माने बल्लेबाज रहे. उन्होंने हाल ही में वनडे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. यूं तो वॉर्नर निजी जिंदगी में एक मस्त-मौला किस्म के इंसान हैं. वे अपने परिवार के साथ बिताना पसंद करते हैं. लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब सरेआम उन्हें माफी मांगने पर मजबूर होना पड़ा था. हम बात कर रहे हैं उस घटना की जब बॉल टेंपरिंग के आरोप में वॉर्नर को बड़ी सजा भुगतनी पड़ी थी. इस मामले में फंसने के बाद उनकी कप्तानी पर भी बैन लग गया था. अब उनकी पत्नी कैंडिस वॉर्नर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर उस मुद्दे को लेकर चुप्पी तोड़ी और गंभीर आरोप लगाए हैं. 
वे उन्हें नहीं चाहते थे- कैंडिसकैंडिस ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘देखिए मौजूदा कोचिंग स्टाफ बहुत शानदार है. मतलब, अब कोचिंग की अलग शैली है. लेकिन उनके (डेविड वॉर्नर) के पूरे करियर के दौरान प्रशासन निश्चित रूप से से उन्हें वहां नहीं चाहता था. क्योंकि वह अलग है और वह आम तौर पर क्रिकेट खिलाड़ी के ढांचे में फिट नहीं बैठते हैं. ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने मुझे और डेविड को परेशान करने की कोशिश की. यह कई लोगों के साथ होता है. मेरे लिए उनका व्यक्तिगत रूप से नाम लेना सही नहीं होगा लेकिन वो लोग जानते हैं कि वे कौन हैं.’
टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे वॉर्नर
डेविड वॉर्नर पिछले दो सालों से अपने बुरे फेज से गुजर रहे थे. फैंस उनके बल्ले से शतक देखने के लिए तरस गए. लेकिन दिग्गज खिलाड़ी ने 2022 के अंत में बेहतरीन बल्लेबाजी की और शतकों का सूखा खत्म किया. इसके बाद 2023 में भी वॉर्नर अच्छे टच में नजर आए थे. इन दिनों वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए आईपीएल 2024 का लुत्फ उठा रहे हैं. इसके बाद उनका लक्ष्य टी20 वर्ल्ड कप होगा. ऑस्ट्रेलिया को पिछले साल 2 आईसीसी ट्रॉफियों का मालिक बनाने में वॉर्नर का भी योगदान है. 
वेस्टइंडीज के खिलाफ मचाया था धमाल
डेविड वॉर्नर ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी. इस सीरीज में उन्होंने बल्ले से धमाल मचा दिया. वॉर्नर ने 3 मैच की सीरीज में दो मुकाबलों में ताबड़तोड़ फिफ्टी ठोकी. पहले मैच में उन्होंने 70 जबकि दूसरे मुकाबले में 81 रन की दमदार पारी को अंजाम दिया था. अब देखना होगा कि आईपीएल में वॉर्नर किस अंदाज में नजर आते हैं. उन्होंने पहले मैच में 29 रन बनाए हैं. 



Source link