Uttar Pradesh

Vat Savitri Vrat 2023: वट सावित्री के दिन क्यों की जाती है बरगद के पेड़ की पूजा?



धीरेन्द्र शुक्ला/चित्रकूट. हिंदू धर्म में बरगद के पेड़ का काफी बड़ा महत्व है. इस पेड़ कि जो जड़ें काफी लंबी और दूर दूर तक फैली रहती है. कहा जाता है कि बरगद के पेड़ के नीचे भगवान का वास रहता है. इसीलिए बरगद के पेड़ का महत्व हिंदू धर्म में काफी बड़ा माना जाता है. बरगद के पेड़ के नीचे स्वयं भगवान शिव ने समाधि लगाकर बैठे थे. चित्रकूट के महंत श्री राकेश आनंद जी ने बरगद के पेड़ के बारे में कुछ खास जुड़ी हुई मान्यताओं के बारे में बताया.

चित्रकूट के महंत श्री राकेशानंद जी बताते हैं कि हिंदू धर्म की महिलाएं बरगद के पेड़ की पूजा साल में एक बार वट सावित्री के दिन करती हैं. इस व्रत का महत्व काफी बड़ा माना जाता है. इसीलिए हिन्दू धर्म की महिलाए पूजा करती है.

भगवान शिव ने पेड़ की नीचे किया तपस्याचित्रकूट के महंत राकेशा नंद जी बताते है कि हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव ने भी वटवृक्ष के नीचे ही समाधि लगाकर तपस्या की थी. मार्कण्डेय को भगवान श्रीकृष्ण ने वटवृक्ष के पत्ते पर दर्शन दिए थे. देवी सावित्री भी अक्षयवट में निवास आज भीकरती हैं. इसलिए बरगद के पेड़ का महत्व और अधिक बड़ जाता है.

बरगद के पेड़ की कुछ खास बाते जानेंचित्रकूट के महंत श्री राकेश आनंद जी ने बताते है कि बरगद के पेड़ की जो लताएं और जड़े होती हैं काफी दूर-दूर तक जड़े फैल जाती हैं. साथ ही लताएं भी काफी लंबी लंबी लटकती रहती हैं. इसका मतलब साफ होता है कि जिस प्रकार बरगद में लताएं और जड़े फैलती है. वैसे ही पृथ्वी का विस्तार भी होता है. कलयुग में लोग जितना पाप करते हैं उतना पुण्य करना भी बेहद आवश्यक है. बरगद के पेड़ की खासियत आज भी देखी जा सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Vat Savitri VratFIRST PUBLISHED : May 14, 2023, 15:52 IST



Source link

You Missed

Hezbollah rearms in Lebanon as Israel launches near-daily border strikes
WorldnewsNov 21, 2025

हेज़बोल्लाह लेबनान में फिर से हथियारबंद हो रहा है जैसे ही इज़राइल ने सीमा पर नियमित हमले शुरू कर दिए हैं

नई दिल्ली, 21 नवंबर। इरान के समर्थन वाले लेबनानी आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह अपने सैन्य भंडार को फिर से…

authorimg
Uttar PradeshNov 21, 2025

आजमगढ़ में सड़क दुर्घटनाएं रोकने की बड़ी पहल, पुलिस ने बनाई 24 स्पेशल क्रिटिकल कॉरिडोर टीम

आजमगढ़ में सड़क दुर्घटनाएं रोकने की बड़ी पहल, 24 स्पेशल क्रिटिकल टीम तैनात आजमगढ़ को जीरो मृत्यु दर…

Scroll to Top