Uttar Pradesh

Vastu Tips: झाड़ू के साथ भूलकर भी न करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल! काशी के ज्योतिषी से जानें नियम



अभिषेक जायसवाल/ वाराणसी. घर, ऑफिस या दुकान पर साफ सफाई के लिए झाड़ू का इस्तेमाल होता है. सनातन धर्म में झाड़ू को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है, इसलिए झाड़ू के इस्तेमाल के बाद उसे रखने को लेकर कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए. इन नियमों का पालन नहीं करने पर आप पर आफत आ सकती है और मां लक्ष्मी आपसे रुष्ट हो सकती हैं.

काशी के विद्वान और ज्योतिषाचार्य स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि झाड़ू को रखने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं. इसका पालन सभी को करना चाहिए. झाड़ू को कभी भी इस्तेमाल के बाद खड़ा नहीं रखना चाहिए. इससे जीवन में मश्किलें आ सकती हैं.

भूलकर भी पैर से न लगाएं झाड़ूज्योतिषाचार्य स्वामी कन्हैया महाराज के मुताबिक, झाड़ू को धन और ऐश्वर्य की देवी मां लक्ष्मी का स्वरूप भी मानते हैं, इसलिए झाड़ू को कभी भी पैर से नहीं छूना चाहिए. ऐसा करने से देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और घर में कंगाली आने लगती है. यदि झाड़ू पैर से लग जाए तो मां लक्ष्मी से क्षमा याचना जरूर करनी चाहिए.

आपके शहर से (वाराणसी)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Surya Dev Gochar : 15 जून को सूर्य देव करेंगे इस राशि में गोचर, इन 4 राशियों के लोग होंगे मालामाल!

इस दिन खरीदें झाड़ूज्योतिषाचार्य स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि झाड़ू को खरीदने के लिए भी दिन निर्धारित है. रविवार और मंगलवार को झाड़ू भूलकर भी नहीं खरीदना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं. झाड़ू खरीदने के लिए सबसे शुभ दिन शुक्रवार और बुधवार होता है. इसके अलावा झाड़ू को हमेशा दक्षिण दिशा में ही रखना चाहिए. जहां आम तौर पर किसी की नजर ना जाए. (नोट-ये खबर धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिषशास्त्र पर आधारित है. News 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
.Tags: Religion 18, Varanasi news, Vastu tipsFIRST PUBLISHED : June 12, 2023, 15:01 IST



Source link

You Missed

किस यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था 'आतंकी डॉक्‍टर', खुद कहां से किया MBBS
Uttar PradeshNov 11, 2025

दलमंडी की इतिहास में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की दादी जड़दानबाई के समारोहों में राजाओं और सम्राटों की भीड़ जमा होती थी

वाराणसी: बनारस का दालमंडी एक ऐसी जगह है जो इतिहास के पन्नों में एक अलग पहचान रखती है।…

Scroll to Top