वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की छत पर रखने से बचें ये 5 चीजें, नकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा
हर कोई चाहता है कि जीवन में उसे किसी प्रकार कोई दिक्कत न हो और जिंदगी हमेशा खुशहाल रहे. हालांकि ऐसा होना मुश्किल है. जीवन में उतार चढ़ाव बना रहता है. लेकिन अगर हम अपने आसपास कुछ चीजों को बदल दें तो वास्तु शास्त्र के हिसाब से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहेगी. अगर आप कुछ चीजों को घर से बाहर कर दें तो वास्तु शास्त्र के अनुसार यह शुभ माना जाता है. घर की छत पर कुछ सामग्री रखने को लेकर वास्तु नियम का पालन करना जरूरी है. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार खत्म होगा और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी.
घर की छत से जुड़े ऐसे कई वास्तु नियम हैं जिनके पालन से जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलते हैं. खुशखबरी मिलती है. शुभ परिणाम मिलते हैं. धन में वृद्धि होती है. माता लक्ष्मी भी खुश होती हैं. अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ लोग घर में पड़े खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान को घर के छत पर किसी कोने पर रख देते हैं. ऐसी किसी भी चीज को घर में जगह नहीं देनी चाहिए. जंग लगी हुई चीजों को घर में रखने से दरिद्रता का वास होता है. शनि देव भी नाराज होते हैं. बंद पड़ी घड़ी, जंग लगा हुआ लोहा या खराब बर्तन छत के किसी कोने पर नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से वास्तु दोष का खतरा बना रहता है. इसके अलावा, घरों में लोग टूटे-फूटे पुराने सामान को किसी कोने में रख देते हैं. ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से मानसिक अशांति बनी रहती है. घर में सकारात्मक ऊर्जा नहीं आती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की छत पर साफ-सफाई रखनी चाहिए. गमले में पेड़-पौधे लगाने चाहिए. ऐसा करने से वातावरण शुद्ध बना रहता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. घर की छत पर रखी गई साफ-सफाई और पेड़-पौधे से जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. इसलिए, घर की छत पर रखी गई चीजों को ध्यान से देखें और वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ चीजों को घर से बाहर कर दें. इससे आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी.

