Entertainment

Vardan Singhs VIDEO Song Ganpati Bappa Morya is rocking! | Vardan Singh का VIDEO सॉन्ग ‘गणपति बाप्पा मोरया’ मचा रहा धमाल!



नई दिल्ली: हर साल की तरह इस साल भी गणपति बाप्पा की आराधना का आगाज हो चुका है, गणपति बाप्पा मोरया के जयकारों से पूरा देश गूंज उठा है. इसी बीच जाने माने सिंगर और कंपोजर वरदान सिंह (Vardan Singh) ‘गणपति बाप्पा मोरया’ दमदार गाना लेकर आ गए हैं, जिसके प्रोड्यूसर हैं सुरेश भानुशाली. यह गाना बाप्पा के भक्तों को काफी पसंद आ रहा है. यह गाना फोटोफिट म्यूजिक कंपनी (Photofit Music Company) के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. जिसके व्यूज लगातार बढ़ रहे हैं.   
वरदान सिंह की आवाज का जादू
अमित के शिवा द्वारा डायरेक्टेड ‘गणपति बाप्पा मोरया’ (Ganpati Bappa Morya) गाने को वरदान सिंह ने गाया और कंपोज भी किया है. साथ ही इस गाने में नजर आ रहे हैं ‘बिग बॉस’ फेम हिंदुस्तानी भाऊ, जो अपनी उपस्थिति और डांस से गाने को खास बना रहे हैं. गाने के बोल जितने खूबसूरत हैं, इसको फिल्माया भी उतने ही खूबसूरत ढंग से गया है. गाने में वीएफएक्स (VFX) का भी इस्तेमाल किया गया है, जो गाने को अलग ही लेवल पर लेकर जा रहा है.

‘बिग बॉस’ फेम हिंदुस्तानी भाऊ आए नजर
वरदान सिंह का कहना है कि, मुंबई समेत पूरे देश में गणपति (Ganesh Chaturthi) का त्योहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है, मेरी भी गणपति बाप्पा में गहरी आस्था है. इसलिए मैंने सोचा कि गणपति बाप्पा का आशीर्वाद लेना जरूरी है. लोगों ने इस गाने को प्यार देना भी शुरु कर दिया है, यह बस बाप्पा का ही आशीर्वाद है. इस गाने के बनाने में सबसे बड़ा सहयोग रहा है, प्रोड्यूसर सुरेश भानुशाली और डायरेक्टर अमित के शिवा का. गाने के लिरिक्स साहिल सुल्तानपुरी ने लिखे हैं, उनकी लेखनी बहुत ही बेहतरीन है. साथ ही हिंदुस्तानी भाऊ के बिना यह गाना अधूरा ही रहता. 
इन बड़ी फिल्मों का हैं हिस्सा
आपको बता दें, वरदान सिंह पहले ही ‘रण’, ‘रक्त चरित्र’ जैसे बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा रह चुके हैं. उन्हें सबसे ज्यादा ख्याति मिली थी, फिल्म ‘इश्क जूनून’ (Ishq Junoon) का गाना ‘कभी यूं भी’ से. इसके अलावा वरदान सिंह के पास ‘लव यू शंकर’, ‘गवर्नर’, और ‘कोट’ जैसी फिल्मों की लिस्ट हैं, जिसमें जल्द ही वे गाना गाते हुए और कंपोज करते हुए नजर आएंगे.



Source link

You Missed

SC refuses to examine plea over sexual assault, custodial torture of minor boy by Gujarat Police; asks to approach HC
Day after PM Modi's visit, Kuki leader's house set on fire in Manipur's Churachandpur
Top StoriesSep 15, 2025

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के एक दिन बाद, मणिपुर के चुराचांदपुर में कुकी नेता के घर में आग लग गई।

चुराचांदपुर: मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में तनाव बढ़ गया है, जब एक कुकी नेता के आवास को एक…

मैसूर दशहरा विवादों में क्यों, सांसद से लेकर हिंदू संगठन क्यों कर रहे विरोध?
Uttar PradeshSep 15, 2025

सेवानिवृत्त सैनिकों द्वारा भगवान बांके बिहारी की सुरक्षा की जाएगी, जानें बड़ा कारण

मथुरा के पावन ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में बढ़ती भीड़ और सुरक्षा की चुनौतियों को देखते हुए मंदिर…

Scroll to Top