Uttar Pradesh

Varanasi Weather Forecast: आसमान में बादलों का डेरा,10 डिग्री लुढ़का पारा, मौसम विभाग के ने जारी किया अलर्ट!



अभिषेक जायसवाल. यूपी के वाराणसी (Varanasi) में मौसम ने करवट ले ली है.अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है और आसमान में काले बादलों ने अपना डेरा डाल रखा हैं. मौसम विभाग के मुताबिक वाराणसी और आस पास के क्षेत्र में 4 जुलाई तक लगातार बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा. इसके अलावा आने वाले दिनों में भी तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आस पास ही रहने की उम्मीद है.

भारतीय मौसम विभाग आईएमडी (IMD)के वेबसाइट के गुरुवार 29 जून को वाराणसी में बारिश हो सकती है. पूरे दिन आसमान में बादलों की आवाजाही रहेगी और हवाएं लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दिलाएंगी. इस बीच अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा वहीं न्यूनतम तामपान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

लगातार बारिश के आसारबीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 29 जून से 5 जुलाई तक वाराणसी रीजन में आंधी और गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.इस बीच थोड़ी उमस भरी गर्मी जरूर लोगों को परेशान कर सकती है.

10 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का पारागौरतलब है कि वाराणसी में लगातार आसमान में बादलों की आवाजाही और मौसम के बदले मिजाज के कारण तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा की गिरावट आई है.मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को वाराणसी में अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो बुधवार की अपेक्षा 3 डिग्री सेल्सियस कम है.
.Tags: Local18, Monsoon news, Uttar pradesh news, Varanasi news, Weather AlertFIRST PUBLISHED : June 29, 2023, 10:07 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top