Uttar Pradesh

Varanasi Weather Alert: वाराणसी के लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत! बादलों की आवाजाही के बीच होगी बूंदाबांदी



अभिषेक जायसवाल/ वाराणसी. यूपी के वाराणसी में मौसम में बदलाव के आसार दिख रहे हैं. अनुमान है कि मंगलवार ( 25 जुलाई) से वाराणसी में मौसम यू टर्न लेगा और बादलों की आवजाही के बीच बारिश के छींटे पड़ सकते हैं. आने वाले तीन से चार दिनों तक मौसम यूं ही बने रहने के आसार हैं. अनुमान ये भी है कि इस बीच तापमान भी 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी (IMD) की वेबसाइट के अनुसार, 25 जुलाई (मंगलवार) को दिन में एक से दो बार बारिश के छींटे पड़ सकते हैं. हालांकि सुबह की शुरुआत खिली धूप से हुई है. अनुमान है कि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. उसके बाद तापमान में गिरावट का अनुमान भी आईएमडी ने जताया है.

हो सकती है हल्की बारिशबनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी में फिर से मानसून एक्टिव होता दिख रहा है. कुछ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है, लेकिन वाराणसी और आसपास के इलाकों में हल्दी बूंदाबांदी हो सकती है. इसके अलावा बादलों की आवाजाही के कारण धूप की लुकाछुपी का खेल भी देखने को मिलेगा.

37 डिग्री के करीब रहा पाराबता दें कि इससे पहले सोमवार को वाराणसी में सुबह से ही तीखी धूप और उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल दिखे.दिन चढ़ने के साथ धूप की प्रचंडता बढ़ती गई. मौसम विभाग ने सोमवार को अधिकतम तापमान 36.7 और न्यूनतम 28.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया है.
.Tags: Local18, UP Weather, UP weather alert, Weather forecast, Weather newsFIRST PUBLISHED : July 25, 2023, 09:34 IST



Source link

You Missed

Trump Risks Becoming ‘The President Who Lost India,’ Warns US Lawmaker
Top StoriesDec 11, 2025

ट्रंप भारत को हार गया ‘राष्ट्रपति’ बन सकते हैं : अमेरिकी सांसद ने चेतावनी दी

वाशिंगटन, डीसी: संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रतिनिधि सिडनी कामलागर-डोव ने वर्तमान भारत-अमेरिका संबंधों की दिशा में एक तेज…

Guwahati commercial complex fire remains uncontrolled for over 33 hours; multiple agencies called in
Top StoriesDec 11, 2025

गुवाहाटी का व्यावसायिक परिसर 33 घंटे से भी अधिक समय से नियंत्रण से बाहर है, कई एजेंसियों को बुलाया गया है।

गुवाहाटी: गुवाहाटी में एक व्यावसायिक परिसर में एक बड़ा आग लगने के बाद, जिसमें 33 घंटे से अधिक…

Scroll to Top