Uttar Pradesh

Varanasi: वाराणसी में डेंगू-वायरल से हाहाकार,स्वास्थ्य विभाग ने उठाया बड़ा कदम, एक फोन पर होगा इलाज



अभिषेक जायसवाल/वाराणसीः वाराणसी में डेंगू,मरेलिया,टाइफाइड जैसे बीमारियों से हाहाकार के बीच स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा कदम उठाया है. अब इन मरीजों का इलाज कोविड के तर्ज पर घर पर ही किया जाएगा. इसके लिए वाराणसी में हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. इसके अलावा काशी इंट्रीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम से स्वास्थ्य विभाग की टीम की पूरे शहर की निगरानी करेगी.

24 घण्टे हेल्पलाइन नम्बर 0542-2720005 और 1533 पर फोन कर कोई भी आपात स्तिथि में चिकित्सा सम्बंधित जानकारी ले सकतें है. इसके अलावा एंटी लार्वा के छिड़काव और फॉगिंग से जुड़ी जानकारियां भी लोगों को घर बैठे मिलेगी और लोग शिकायत के साथ इलाके में फॉगिंग भी करा सकेंगे.

सभी अस्पतालों के नम्बर जारीवाराणसी के सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि इसके अलावा मंडलीय अस्पताल, जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के हेल्पलाइन नंबर जारी हुए है. जिसपर फोन करके कोई भी इनके इलाज सम्बंधित जानकारी एक्सपर्ट डॉक्टर से पा सकतें है.

इन नम्बरों पर ले सकते है जानकारी

शिव प्रसाद गुप्त मंडली चिकित्सालय-7460850285दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल- 9151998052लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय- 7007178761सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर- 05422971076सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आराजी लाइन-05422989755प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ- 05422983303प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव- 9918901478प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंडरा- 9695242352सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर- 05422612136सामुदायिक स्वास्थ्यकेंद्रपुवारीकला-05422971044सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिसिरपुर- 05422989538सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी बाजार-05422971986सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गाकुंड- 8726006973सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर- 05422284846सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारनाथ- 9682261225सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काशी विद्यापीठ-054224066655अर्बन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौकाघाट-05424067480अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गाकुंड- 7084166031अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकरौल-7084166033अर्बन अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांडेपुर-7084166037प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेवा सदन- 8726006962अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बजरडीहा-7084166021प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेलूपुर- 7706925407अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर- 8726006968

.Tags: Dengue alert, Doctor, Local18, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : October 6, 2023, 20:59 IST



Source link

You Missed

Encounter breaks out between militants, security forces in J&K's Kishtwar’s district
Top StoriesNov 5, 2025

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।

श्रीनगर: बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी किश्तवाड़ जिले के चतरू के कलबन के जंगली क्षेत्र में सुरक्षा बलों…

Congress questions PM Modi’s silence on frequent talks with Trump
Top StoriesNov 5, 2025

कांग्रेस ने ट्रंप के साथ नियमित बातचीत पर प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं

कांग्रेस ने बुधवार को पूछा कि क्यों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी…

Scroll to Top