Uttar Pradesh

Varanasi Unique tribute to martyred police personnel lamps will light in sky – News18 हिंदी



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: शरद पूर्णिमा पर काशी के गंगा तट पर पुलिस के शहीद जवानों को अनोखे तरीके से श्रद्धांजलि दी गई. बांस की टहनी पर टोकरियों में दीप जलाकर शहीद जवानों की शहादत को याद किया गया. वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर शरद पूर्णिमा के चांदनी रात में ये अद्भुत आयोजन हुआ. जिसमे पीएसी के बैंड की धुन के बीसीजी जवानों के लिए आकाशदीप जलाए गए.

गंगोत्री सेवा समिति की ओर से यह आयोजन हुआ. बताते चलें कि पुलिस के शहीद जवानों की याद में यह दीप पूरे एक महीने यानी शरद पूर्णिमा से लेकर कार्तिक पूर्णिमा तक जलाया जाएगा. समिति के सचिव दिनेश शंकर दुबे ने बताया कि लोगों की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले पुलिस एवं पीएसी के 11 शहीदों की याद में आकाशदीप जलाए गए है. इसके अलावा गंगा की मध्यधारा में दीपदान भी किया गया है.

एक महीने लगातार जलेंगे आकाशदीपइस अद्भुत आयोजन की शुरुआत पुलिस और पीएसी के मातमी धुन से हुई. फिर 11 आकाशदीप जलाए गए. उसके बाद पांच वैदिक ब्राह्मणों ने मां गंगा का षोडशोचार विधि से पूजन किया. इसके बाद 101 दीपों को गंगा में प्रवाहित किया गया.

इन शहीदो की याद में जलें दीपबताते चलें कि शहीद जवान स्व० भेदजीत सिंह, आरक्षी जालौन, स्व० संदीप निषाद, आरक्षी प्रयागराज , स्व० राघवेंद्र सिंह आरक्षी प्रयागराज , स्व० जसवंत सिंह , कानपुर, स्व० विपिन कुमार, पीएसी 12वीं बटालियन अलीगढ़, स्व० कुलदीप त्रिपाठी 25वीं बटालियन रायबरेली, स्व० वीरेंद्र नाथ मिश्रा उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, स्व० सुनील कुमार चौबे, स्व० देवेंद्र मिश्रा, स्व० सुमित कुमार, स्व० उमाशंकर यादव के नाम शामिल हैं.
.Tags: Local18, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : October 28, 2023, 20:52 IST



Source link

You Missed

Gujarat farmer dies by suicide after digital arrest scam by fake ATS officer
Top StoriesNov 20, 2025

गुजरात के एक किसान की आत्महत्या हो गई, जिसके पीछे एक फर्जी ATS अधिकारी द्वारा डिजिटल गिरफ्तारी का मामला था।

एक परिवार जो कुछ गलत हो रहा है इसका अहसास कर रहा था, लेकिन उन्हें अपने परिवार के…

BJP accuses Mamata of halting SIR to shield ‘fraudulently created bogus voter base’ in Bengal
Top StoriesNov 20, 2025

भाजपा ने ममता पर आरोप लगाया है कि वह सिर को रोककर बंगाल में ‘फर्जी रूप से बनाए गए बोगस वोटर आधार’ को बचाने के लिए कर रही है।

मालविया ने कहा, “उसकी राजनीतिक जिंदगी उस पर निर्भर करती है कि वह एक मतदाता आधार की रक्षा…

Scroll to Top