Last Updated:May 03, 2025, 20:25 ISTVaranasi News: वाराणसी के कचनार गांव में ग्राम प्रधान उर्मिला पटेल के घर की छत पर राफेल विमान का मॉडल तैनात है, जो देशभक्ति का प्रतीक बन चुका है. इसे देखने के लिए लोग भारी संख्या में जुट रहे हैं.X
छत पर राफेल का तैयार मॉडल हाइलाइट्सवाराणसी के कचनार गांव में राफेल विमान का मॉडल तैनात है.ग्राम प्रधान उर्मिला पटेल के घर की छत पर राफेल विमान है.राफेल विमान देखने के लिए भारी संख्या में लोग जुट रहे हैं.वाराणसी: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने अपनी तैयारियों को और तेज कर दिया है. सेना अब अलर्ट मोड पर है और लगातार सैन्य अभ्यास किए जा रहे हैं. इस बीच, बीते शुक्रवार को यूपी के गंगा एक्सप्रेस वे पर राफेल समेत कई लड़ाकू विमानों ने अपना दमखम दिखाया? ‘टच एंड गो’ सैन्य अभ्यास के जरिए राफेल, सुखोई, मिराज और जगुआर जैसे विमानों ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया.
घर की छत पर रफेल विमान इस सैन्य अभ्यास के बाद वाराणसी के राजातालाब स्थित कचनार गांव में ग्राम प्रधान उर्मिला पटेल के घर की छत पर तैनात राफेल विमान की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. जिसे देखने के लिए भारी संख्या में लोग उर्मिला पटेल के घर पहुंचे और आसपास भीड़ जमा हो गई. ग्राम प्रधान उर्मिला पटेल के घर के छत पर खड़ा राफेल विमान पाकिस्तान की ओर सीना ताने खड़ा है, जो अब एक प्रतीक बन चुका है.
2021 में बनवाया था मॉडल ग्राम प्रधान उर्मिला पटेल ने बताया कि उनके स्वर्गीय पति विजय पटेल ने देशभक्ति और देश प्रेम के तहत राफेल विमान का मॉडल छत पर बनवाया था. गांव के लोग अक्सर इस विमान के बारे में चर्चा करते थे, और विजय पटेल ने गांववालों की इच्छा पूरी करने के लिए इस मॉडल को बनाने का फैसला किया. इसके लिए उन्होंने 5 लाख रुपये खर्च किए और तीन महीने में इस मॉडल को तैयार किया. उर्मिला पटेल ने कहा कि उनके छत पर तैनात राफेल भारतीय सेना के शौर्य का प्रतीक है.
स्थानीय लोगों में उत्साहस्थानीय निवासी सुमन देवी ने कहा कि वह लंबे समय से राफेल विमान के मॉडल के बारे में सुन रही थीं और आज उन्हें इसे देखने का मौका मिला. सुमन देवी ने यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान से युद्ध हुआ, तो उनके गांव के लोग भी इस युद्ध में सहयोग करेंगे. गांववालों को गर्व है कि राफेल विमान उनके गांव के मुखिया के छत पर तैनात है, और वे इसे अपने देश की रक्षा की शक्ति और शौर्य का प्रतीक मानते हैं.
Location :Varanasi,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshयूपी के इस घर की छत पर तैनात है राफेल विमान, देखने वालों की उमड़ रही भीड़!