रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath dham) के लोकार्पण के बाद देशभर से श्रद्धालु बाबा के दर्शन को आ रहे हैं. ऐसे में कई वृद्ध, बीमार और दिव्यांग भी हर रोज बाबा धाम में मत्था टेक रहे हैं. ये बुजुर्ग और दिव्यांग आसानी से मंदिर तक पहुंच सकें, इसके लिए प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है. दरअसल प्रशासन ने व्हील चेयर के जरिए बुजुर्ग और दिव्यांगों को सीधे बाबा धाम तक जाने की छूट दी है. इसके लिए निजी तौर पर 73 व्हीलचेयर का संचालन कर लोग उन्हें बाबा धाम तक ले जाते हैं. ऐसे भक्तों से किसी तरह की लूट न हो इसके किए वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने नेक पहल करते हुए इसका रेट तय कर दिया है.
एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने व्हील चेयर संचालकों के साथ बैठक कर उसका किराया तय किया है. इसके तहत गोदौलिया या गिरजाघर से बाबा विश्वनाथ के दरबार तक जाने के लिए बुजुर्गों और दिव्यांगों को आने जाने के लिए 400 रुपये देने होंगे. वहीं, गोदौलिया या गिरजाघर से काल भैरव तक का किराया 600 रुपये तय हुआ है.
गंगा आरती में जाने के लिए देना होगा 300 रुपयेइसके अलावा शाम में होने वाली गंगा आरती में जाने के लिए ऐसे लोगों को गिरजाघर या गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक आने और वापस ले जाने के लिए 300 रुपये चुकाने होंगे. बता दें कि पुलिस के पास दिव्यांग और बुजुर्ग श्रद्धालुओं से कई बार मनमाने रेट वसूलने की शिकायत आई थी. इसके बाद श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए कमिश्नरेट पुलिस ने बैठक कर इनका रेट फिक्स किया है.
बता दें कि हाल ही में पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद माला, फूल और प्रसाद के रेट भी तय किए थे. दरअसल माला, फूल और प्रसाद के नाम पर श्रद्धालुओं से मनमाने दाम वसूले जा जा रहे थे. अब वाराणसी पुलिस ने व्हील चेयर का किराया भी तय कर दिया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Kashi Vishwanath Dham, Varanasi Ganga Aarti, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : November 03, 2022, 09:59 IST
Source link
Pancreatic cancer in the spotlight after former senator’s diagnosis
NEWYou can now listen to Fox News articles! Former U.S. Sen. Ben Sasse of Nebraska announced this week…

