अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ धाम के अद्भुत धाम के निर्माण के बाद काशी में पर्यटकों का तांता लगा हुआ है. भोले के इस शहर में श्रद्धालु और पर्यटकों को अच्छी सुविधा मिले इसके लिए लगातार मोदी-योगी सरकार प्रयास कर रही है. इसी के तहत बनारस में तैयार दशाश्वमेध प्लाजा में शहर का सबसे बड़ा गंगा व्यू कैफे बनाया जा रहा है. इस गंगा व्यू कैफे में एक साथ करीब 500 पर्यटक बैठ कर बनारसी लजीज व्यंजनों का स्वाद चख पाएंगे.इसी महीने के बाद ये गंगा व्यू कैफे तैयार हो जाएगा. वाराणसी विकास प्राधिकरण ने इसके संचालन की जिम्मेदारी एक निजी कम्पनी को दी है. इस कैफे में लोग बनारस के खूबसूरत घाटों के अद्भुत नजारे को निहारने के साथ अपने पसंदीदा स्वाद का लुफ्त भी उठा पाएंगे. इसके अलावा इस कैफे में लोगों को यहां के संस्कृति भी दिखेगी.इन व्यंजनों का मिलेगा स्वादवाराणसी में गंगा किनारे यूं तो कई ऐसे कैफे हैं, जहां से घाट और गंगा के नजारे के साथ लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाया जा सकता है, लेकिन दशाश्वमेध प्लाजा में तैयार हो रहा ये कैफे दूसरे कैफे और रेस्टोरेंट से बिल्कुल अलग और बड़ा है. यहां एक जगह पर इंडियन, चाइनीज, साउथ इंडियन के अलावा बनारसी स्वाद का भी तड़का मिलेगा.गंगा आरती की भव्यता का होगा अहसासवाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि जून के महीने में ये गंगा व्यू कैफे शुरू हो जाएगा. उसके बाद पर्यटक इस जगह पर इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. बता दें कि इस व्यू कैफे से लोग गंगा आरती की भव्यता को भी महसूस कर सकते हैं. बता दें कि शाम के वक्त दशाश्वमेध घाट पर होने वाली इस गंगा आरती को देखने के लिए देश दुनियाभर से लोग आते हैं..FIRST PUBLISHED : May 23, 2023, 09:52 IST
Source link
SC refuses to entertain plea; asks petitioner to move Delhi HC
NEW DELHI: The Supreme Court on Monday in its order refused to entertain a plea in connection with…

