Uttar Pradesh

Varanasi News: वाराणसी में यहां बनेगा सबसे बड़ा गंगा व्यू कैफे, पर्यटक चखेंगे बनारसी स्वाद



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ धाम के अद्भुत धाम के निर्माण के बाद काशी में पर्यटकों का तांता लगा हुआ है. भोले के इस शहर में श्रद्धालु और पर्यटकों को अच्छी सुविधा मिले इसके लिए लगातार मोदी-योगी सरकार प्रयास कर रही है. इसी के तहत बनारस में तैयार दशाश्वमेध प्लाजा में शहर का सबसे बड़ा गंगा व्यू कैफे बनाया जा रहा है. इस गंगा व्यू कैफे में एक साथ करीब 500 पर्यटक बैठ कर बनारसी लजीज व्यंजनों का स्वाद चख पाएंगे.इसी महीने के बाद ये गंगा व्यू कैफे तैयार हो जाएगा. वाराणसी विकास प्राधिकरण ने इसके संचालन की जिम्मेदारी एक निजी कम्पनी को दी है. इस कैफे में लोग बनारस के खूबसूरत घाटों के अद्भुत नजारे को निहारने के साथ अपने पसंदीदा स्वाद का लुफ्त भी उठा पाएंगे. इसके अलावा इस कैफे में लोगों को यहां के संस्कृति भी दिखेगी.इन व्यंजनों का मिलेगा स्वादवाराणसी में गंगा किनारे यूं तो कई ऐसे कैफे हैं, जहां से घाट और गंगा के नजारे के साथ लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाया जा सकता है, लेकिन दशाश्वमेध प्लाजा में तैयार हो रहा ये कैफे दूसरे कैफे और रेस्टोरेंट से बिल्कुल अलग और बड़ा है. यहां एक जगह पर इंडियन, चाइनीज, साउथ इंडियन के अलावा बनारसी स्वाद का भी तड़का मिलेगा.गंगा आरती की भव्यता का होगा अहसासवाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि जून के महीने में ये गंगा व्यू कैफे शुरू हो जाएगा. उसके बाद पर्यटक इस जगह पर इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. बता दें कि इस व्यू कैफे से लोग गंगा आरती की भव्यता को भी महसूस कर सकते हैं. बता दें कि शाम के वक्त दशाश्वमेध घाट पर होने वाली इस गंगा आरती को देखने के लिए देश दुनियाभर से लोग आते हैं..FIRST PUBLISHED : May 23, 2023, 09:52 IST



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshOct 19, 2025

जंगल, पहाड़ और 100KM की हाई स्पीड…, दिल्ली से देहरादून अब सिर्फ 2 घंटे में, एलिवेटेड हाईवे ने बदल दी तस्वीर

दिल्ली-सहारनपुर से देहरादून का सफर अब पहले से कहीं ज्यादा तेज, आसान और आरामदायक होने जा रहा है!…

Farm fires in Pakistan’s Punjab worsen air quality across region, says experts
Top StoriesOct 19, 2025

पाकिस्तान के पंजाब में किसानों द्वारा आग लगाने से आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता खराब हो गई है: विशेषज्ञ

चंडीगढ़: पंजाब की वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए किसानों को अकेला दोषी नहीं ठहराया जा सकता है,…

Scroll to Top