रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल,वाराणसीवाराणसी: पीएम के संसदीय क्षेत्र बनारस (Banaras) को जल्द ही एक और बड़ा तोहफा मिलने वाला है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart City Project) के तहत वाराणसी में फ्लाईओवर के नीचे इंदौर के तर्ज पर नाइट बाजार तैयार किया जा रहा है. लगभग 2 किलोमीटर लम्बे फ्लाईओवर के नीचे बनारसी खान पान के सारे वैरायटी आप को एक जगह मिलेंगे. 10 करोड़ की लागत से इसे तैयार किया जा रहा है. संभावना जताई जा रही है कि इसी महीने के अंत तक इस काम को पूरा कर लिया जाएगा उसके बाद जून में प्रस्तावित पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान वो काशीवासियों को इसकी सौगात दी सकते हैं.
इस नाइट बाजार में कुल 55 दुकाने होंगी. इसके अलावा सेल्फी पॉइंट,मिनी पार्क,पार्किंग और सार्वजनिक शौचालय भी बनाया जाएगा. वाराणसी (Varanasi) के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि लहरतारा,चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे करीब 2 किलोमीटर के एरिया में बाजार सजेगा. यहां बनारसी खान पान के अलावा लोगो को काशी के कला और संस्कृति की झलक दिखेगी. इसके लिए यहां दीवारों पर आकर्षण पेंटिंग उकेरी जा रही है.
पर्यटकों के लिए होगा खास इंतजामइस बाजार में फ़ूड कोर्ट,ओपन कैफे के अलावा लोगो के बैठने के लिए खास इंतजाम किए जाएंगे. जहां पर्यटक सुकून के पल बिता सके. इसके अलावा पेयजल और दूसरी जरूरी व्यवस्था भी इस बाजार में की जा रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : May 19, 2022, 18:42 IST
Source link
Dhurandhar Choreographer Reveals Tamannaah Bhatia Was Considered for Shararat Song
Dhurandhar has maintained its limelight since its release, with its remarkable performance at the box office testifying to…

