Last Updated:August 10, 2025, 08:28 ISTVaranasi News: वाराणसी के आत्म विश्वेश्वर मंदिर में सावन के आखिरी दिन आग लगने से पुजारी समेत 7 श्रद्धालु झुलस गए, सभी की हालत अब खतरे से बाहर है. हादसे के वक्त मंदिर में सैकड़ों लोग मौजूद थेवाराणसी के आत्म विश्वेश्वर मंदिर आग की घटना.वाराणसी के संकठा मंदिर के करीब स्थित आत्म विश्वेश्वर मंदिर में शनिवार देर शाम सावन के आखिरी दिन बड़ा हादसा हो गया. मंदिर में विशेष श्रृंगार आरती के दौरान अचानक आग लगने से 7 श्रद्धालु झुलस गए. जिसके बाद सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया. सभी की हालत अब खतरे से बाहर है. हादसे के वक्त मंदिर में सैकड़ों लोग मौजूद थे, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई.
जानकारी के अनुसार, मंदिर का अमरनाथ की तर्ज पर रुई से विशेष श्रृंगार किया गया था. आरती के दौरान जलता हुआ दीपक गलती से गिर गया, जिससे मंदिर की मूर्ति ने तुरंत आग पकड़ ली. देखते ही देखते आग फैल गई और पूरा मंदिर धधक उठा. इस बीच कई श्रद्धालु लपटों की चपेट में आ गए.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. हादसे में घायल हुए 7 श्रद्धालुओं में से 5 को निजी अस्पताल, 2 को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
जैसे ही घटना की खबर फैली डीएम समेत कई आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर इलाज की व्यवस्था का जायजा लिया. प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र भी अस्पताल पहुंचे.
स्थानीय लोगों का कहना है कि श्रृंगार के दौरान सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे, जिससे यह हादसा हुआ. वहीं, श्रद्धालुओं ने प्रशासन से धार्मिक आयोजनों में अग्नि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है. इस घटना ने सावन के आखिरी दिन की खुशियों को गम में बदल दिया और शहरभर में अफसोस का माहौल है.Lalit Bhattमीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क मे…और पढ़ेंमीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क मे… और पढ़ेंLocation :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :August 10, 2025, 05:56 ISThomeuttar-pradeshवाराणसी के आत्म विश्वेश्वर मंदिर में आरती के दौरान लगी आग, 7 श्रद्धालु झुलसे