वाराणसी. बाबा विश्वनाथ के शहर बनारस में हर दिन हजारों पर्यटक और श्रद्धालु घूमने आते हैं. पर्यटक यहां गंगा स्नान (Ganga Snan) के बाद बाबा विश्वनाथ का दर्शन करते हैं. इसके बाद नाव से वाराणसी के अद्भुत घाटों की छटा को निहारते हैं. आप भी वाराणसी घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है. 26 मार्च को वाराणसी में आप नाव से घाटों की अद्भुत छटा को नहीं निहार सकेंगे. इस दिन वाराणसी में नाव का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा. नाविकों ने इसका ऐलान किया है.वाराणसी में नाव संचालन बंद होने का कारण आंदोलन नहीं बल्कि नाविकों के राजा निषादराज की जयंती है. इस दिन काशी में नाव का संचालन बंद कर नाविक शोभायात्रा यात्रा निकालते हैं. इसके अलावा विभिन्न आयोजन भी होते हैं. हर साल चैत्र नवरात्रि के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को निषादराज की जयंती धूमधाम से मनाई जाती है. इस बार 26 मार्च को यह पर्व मनाया जाएगा.निषादराज जयंती पर निकलेगी शोभायात्राशंभु सहानी ने बताया कि निषाद राज जयंती पर चितरंजन पार्क से शोभायात्रा निकलेगी. इसके अलावा शाम को निषाद राज घाट पर प्रसाद वितरण एव भंडारा का आयोजन होगा. नाविक समाज की बैठक में ये फैसला हुआ है. बता दें कि वाराणसी घूमने के साथ बनारस के अर्धचंद्राकार घाटों के दीदार के लिए पर्यटक गंगा में नौकायन करते हैं. ऐसे में यदि आप भी प्लान बना रहे हैं, तो उसमें जरूर थोड़ा बदलाव करिए नहीं तो आप घाटों की अद्भुत नजारे को गंगा की गोद से नहीं निहार सकेंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 24, 2023, 12:31 IST
Source link

लखनऊ समाचार: पति-पत्नी के झगड़े की शिकायत पर घर पहुंची थी पुलिस, खुला ऐसा राज, फटी की फटी रह गई आंखें
लखनऊ: ठाकुरगंज में पति-पत्नी के झगड़े की शिकायत पर पुलिस ने घर पहुंचकर एक बड़ा खुलासा किया है।…