Last Updated:May 22, 2025, 18:34 ISTVaranasi Latest News: यूपी एटीएस को बड़ी सफलता मिली है. पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला जासूस तुफैल को वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़ा गया ISI एजेंट पाकिस्तान को भारत की खुफिया जानकारी भेज रहा था. बता…और पढ़ेंपाकिस्तानी जासूस तुफैल. उपेन्द्र द्विवेदी/ वाराणसी. उत्तर प्रदेश एटीएस को एक बड़ी सफलता मिली है, जब उसने वाराणसी से एक जासूस तुफैल को गिरफ्तार किया, जो पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था. तुफैल, एक आईएसआई (ISI) एजेंट था, वह भारत की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को भेजता था. उसका कई पाकिस्तानी लोगों से संपर्क था. तुफैल नफीसा नामक पाकिस्तानी महिला के संपर्क में था. जिसका पति पाकिस्तानी सेना में है और पाकिस्तान के आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक (TLP) के नेता मौलाना शाद रिजवी के वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप्स में साझा करता था. इनमें बाबरी मस्जिद का बदला लेने और शरीयत कानून लागू करने जैसे संदेश होते थे.
तुफैल के खिलाफ गंभीर आरोप हैं कि उसने भारत के महत्वपूर्ण स्थलों की तस्वीरें पाकिस्तानी लोगों को भेजी थीं, जिनमें राजघाट, नमो घाट, ज्ञानवापी, रेलवे स्टेशन, और लाल किला शामिल थे. वह इन स्थलों की फोटो लेकर पाकिस्तान में बैठे लोगों तक खुफिया जानकारी पहुंचाता था. इसके अलावा, तुफैल पाकिस्तान में विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप्स में लिंक भेजता था, ताकि पाकिस्तान के लोग भारत से जुड़ सकें और इन ग्रुप्स के माध्यम से एक दूसरे से संपर्क कर सकें.
ब्यूटी पार्लर चला रही महिला के टच में आया सिपाही, 4 साल चला संबंध, राज खुलते ही पुलिस सन्न
यूपी एटीएस की जांच में यह भी सामने आया कि तुफैल 600 पाकिस्तानियों के साथ नफीसा नामक एक पाकिस्तानी महिला के संपर्क में था. नफीसा का पति पाकिस्तानी सेना में है, और वह तुफैल को भारत से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां इकट्ठा करने में मदद कर रही थी. यूपी एटीएस की कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया कि तुफैल एक जासूसी नेटवर्क का हिस्सा था, जो भारतीय सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता था. तुफैल को गिरफ्तार करने के बाद, एटीएस अब आगे की जांच में जुटी हुई है, ताकि इस जासूसी नेटवर्क के अन्य हिस्सों का पता लगाया जा सके और देश की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके.
अभिजीत चौहानन्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Varanasi,Varanasi,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshयूपी ATS ने तुफैल को वाराणसी से किया गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए करता था जासूसी