Uttar Pradesh

Varanasi News : दालमंडी प्रोजेक्ट पर बढ़ी तकरार! व्यापारियों को मिला मुस्लिम महिलाओं का साथ, कर दिया ये बड़ा ऐलान

Last Updated:November 17, 2025, 14:40 ISTVaranasi News In Hindi : वाराणसी के बहुचर्चित दालमंडी प्रोजेक्ट को लेकर विवाद और तेज हो गया है. अब व्यापारियों के समर्थन में मुस्लिम महिलाएं भी खुलकर सामने आ गई हैं, जिन्होंने साफ कहा कि किसी भी तरह की जबरन कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. महिलाओं के इस समर्थन के बाद विरोध की आवाज़ और मज़बूत हो गई है.वाराणसी : वाराणसी में दालमंडी चौड़ीकरण प्रोजेक्ट पर रार मची हुई है. प्रशासन लगातार इस प्रोजेक्ट के लिए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अब दालमंडी के दुकानदारों के साथ मुस्लिम महिलाएं भी प्रशासन के सामने आ गई हैं. मुस्लिम महिलाओं के सड़क पर उतरने के बाद 2 बार बुलडोजर बिना कार्रवाई के दालमंडी से वापस लौट चुका है.

मुस्लिम महिलाओं ने ऐलान किया है कि यदि उनकी दुकानों पर बुलडोजर का एक्शन हुआ या प्रशासन ने जबरजस्ती की तो वो भी इस बुलडोजर के सामने खड़ी होंगी. बताते चलें कि दालमंडी प्रोजेक्ट में अब तक 4 मकानों को प्रशासन ने ध्वस्त किया है. 5 वें पर आज कार्रवाई की जा रही है. इन मकानों में 25 से अधिक दुकानें थी. इनमें 3 भवन स्वामियों को मुआवजा भी दिया गया है जबकि एक भवन पर VDA ने कार्रवाई की है.

कहां अटका पेच?दालमंडी के दुकानदारों का आरोप है कि भवन स्वामियों को तो सरकार मुआवजा दे रही है लेकिन दुकानदार बेरोजगार हो रहे हैं. विधायक, पार्षद और अफसर तक नहीं सुन रहे हैं. बीते दिनों दालमंडी के दुकानदारों और डीएम के बीच बैठक भी हुई लेकिन बैठक में बात नहीं बन पाई. दुकानदारों ने बेनिया पार्क के चारों तरफ दुकान तैयार कर उसके आवंटन की मांग की लेकिन प्रशासन ने उन्हें लोहता और रोहनिया में बसाने की बात कह रहा है.

10 हजार दुकानदार हो जाएंगे बेरोजगारइन सब के बीच दुकानदार शकील अहमद ने बताया कि प्रशासन दालमंडी के दुकानदारों के साथ मनमानी कर रहा है और नियमों को ताक पर रखकर लगातार उनके दुकान उजाड़े जा रहे हैं. ऐसे ही रहा तो बनारस के 10 हजार से ज्यादा दुकानदार और वहां काम करने वाले कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे.

187 मकानों को किया जाएगा ध्वस्तदालमंडी चौड़ीकरण प्रोजेक्ट में 187 मकानों का ध्वस्त किया जाएगा. इनमें 6 धार्मिक स्थल भी शामिल है जो इस चौड़ीकरण प्रोजेक्ट के जद में आ रहे हैं. 650 मीटर लंबे इस सड़क को 17.4 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा. यह मार्ग काशी विश्वनाथ मंदिर जाने का मुख्य मार्ग होगा.mritunjay baghelमीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु…और पढ़ेंमीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु… और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :November 17, 2025, 14:40 ISThomeuttar-pradeshदालमंडी प्रोजेक्ट पर बढ़ी तकरार! व्यापारियों को मिला मुस्लिम महिलाओं का साथ

Source link

You Missed

Scroll to Top