वाराणसी, अभिषेक जायसवाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) के कैंट रेलवे स्टेशन जल्द ही नए लुक में नजर आएगा. 500 करोड़ रुपये से वाराणसी के इस स्टेशन की सूरत बदलने वाली है. स्टेशन के रिमॉडलिंग का काम शुरू भी हो गया है. बता दें कि यह काम पूरा होने के बाद वाराणसी का यह रेलवे स्टेशन तकनीकी और आधुनिक रूप अब और बेहतर होगा. इसके अलावा यात्रियों को भी आसानी से ट्रेन मिल पाएगी.एडीआरएम लालजी चौधरी ने बताया कि 586 करोड़ रुपये के इस खर्च में स्टेशन के आधुनिकीकरण के लिए 150 से अधिक योजनाओं को पूरा किया जाएगा इसके बाद इस स्टेशन पर ट्रेन के देरी से आने की समस्या भी समाप्त हो जाएगी. दरसअल, वर्तमान में इस स्टेशन पर रनिंग लाइन की संख्या 12 है जिसे बढ़ाकर अब 15 किया जा रहा है. इस काम के पूरा होने के बाद 21 ट्रेन समय से बिना किसी लेट लतीफी के स्टेशन पर पहुंच जाएगी.बढ़ेगी प्लेटफॉर्म की संख्याइसके अलावा स्टेशन पर ट्रेन की वाशिंग लाइनो की संख्या भी बढ़ाई जाएंगी. वर्तमान में इस स्टेशन पर सिर्फ 4 वाशिंग लाइन है जिसे अब अब बढ़ाकर 8 किया जाएगा. इस पूरे काम में करीब 45 दिनों का समय लगेगा. इतना ही नहीं रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. इन सब के बाद यात्रियों को न सिर्फ यहां बिना किसी देरी के ट्रेन मिल पाएगी बल्कि उन्हें स्टेशन और प्लेटफॉर्म पर अच्छा अनुभव भी मिलेगा.मिलेगी बेहतर सुविधाइन तमाम तकनीकी चीजों के अलावा स्टेशन पर यात्रियों के बेहतर अनुभव के लिए और भी कई सुविधाओं का विस्तार होगा.इसके अलावा स्टेशन और प्लेटफॉर्म को भी खूबसूरत बनाया जाएगा ताकि लोगों को वर्ल्ड क्लास स्टेशन का अहसास हो सकें..FIRST PUBLISHED :  September 04, 2023, 13:00 IST
Source link 
 
                प्रधानमंत्री मोदी ने संजय राउत को शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं क्योंकि शिवसेना-यूबीटी नेता गंभीर स्वास्थ्य समस्या का हवाला देते हुए ब्रेक लेते हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत को शुक्रवार को एक तेजी से स्वास्थ्य सुधार की…


 
                 
                