Uttar Pradesh

Varanasi: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों की पहल, गुमनाम सेनानियों के टीशर्ट पर उकेर रहे चित्र



हाइलाइट्सवाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के ललित कला विभाग के छात्र गुमनाम सेनानियों को पहचान दे रहे हैं.40 छात्र अपनी कला के जरिए टीशर्ट पर इन सेनानियों के बलिदान का रंग भर रहे हैं. रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. देश की आजादी में कई वीर सपूत शहीद हुए. इन शहीदों में कई ऐसे शख्स भी हैं जिन्हें कम ही लोग जानते होंगे. ऐसे ही गुमनाम सेनानियों को वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Mahatama Gandhi Kashi Vidyapeeth) के ललित कला विभाग के छात्र पहचान दे रहे हैं. विश्वविद्यालय के छात्र टीशर्ट पर रंगों के जरिए महापुरुषों के चित्र उकेर रहे हैं.
छात्र सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि बताया कि देश की आजादी में जिन वीर सपूतों ने अपने प्राण की आहुति दी है उन्हें हम अपनी कला के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इन टीशर्ट को हम खुद पहनेंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इन सेनानियों के बारे में जान सकें. बताते चलें कि आधुनिकता के इस दौर में आसानी ने टीशर्ट पर तस्वीरों को छपवाया जा सकता है, लेकिन फिर भी ये छात्र अपनी कला के जरिए टीशर्ट पर इन सेनानियों के बलिदान का रंग भर रहे हैं. युवाओं के इस अनोखे प्रयास की चर्चा शहरभर में है.
40 बच्चे कर रहे हैं तैयारललित कला विभाग के प्रोफेसर सुनील कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि ये युवा कलाकार अपने कलाकारी से सेनानियों को याद कर रहे हैं. इस काम में 40 बच्चों की टोली लगी है और सभी अलग-अलग सेनानी के चित्र को टी-शर्ट पर उकेर कर रहे हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Varanasi newsFIRST PUBLISHED : August 23, 2022, 09:30 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

अब गेहूं नहीं, बोएं चुकंदर की ये खास किस्म… 100 दिन में 6 लाख मुनाफा! खेती के आगे सरकारी नौकरी भी फेल

चुकंदर की खेती से किसानों को मिल सकता है लाखों रुपये का मुनाफा शाहजहांपुर : नवंबर महीने में…

Zohran Mamdani and fellow Indian Americans make history in US local races
Top StoriesNov 5, 2025

ज़ोहरन मामदानी और अन्य भारतीय-अमेरिकियों ने अमेरिकी स्थानीय चुनावों में इतिहास रचा है।

भारतीय मूल के सिंसिनाटी के मेयर अफ़ताब पुरवल ने दूसरी बार जीत हासिल की, रिपब्लिकन कोरी बाउमैन को…

Scroll to Top