Last Updated:August 07, 2025, 18:19 ISTGold Silver Price Today: वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री रवि सर्राफ ने बताया की सोने की बढ़ती कीमत हर दिन नए रिकॉर्ड स्तर की ओर बढ़ रही है. बीते चार दिन से लगातार सोना महंगा हो रहा है. उम्मीद है आगे भी इसकी…और पढ़ेंसोने की कीमतों में तेजीनई दिल्ली. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की चमक लगातार बढ़ रही है. बढ़ते सोने की चमक का सीधा असर घरेलू बाजार में देखने को मिल रहा है. 7 अगस्त को सर्राफा बाजार खुलने के साथ लखनऊ से लेकर मेरठ तक सोने की कीमत में उछाल आया. गुरुवार को यूपी के लखनऊ (Lucknow) में सोना 280 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ है. वहीं बात वाराणसी की करें तो यहां भी सोने की कीमत में तेजी आई है.
7 अगस्त को वाराणसी (Varanasi) के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना का भाव 220 रुपये बढ़कर 102700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसके पहले 6 अगस्त को इसका भाव 102480 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में तो आज सोने की कीमत 280 रुपये तेजी के बाद 1,03,835 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके अलावा मेरठ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 1,03,455 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
फिर बढ़ा 22 कैरेट का भाव
वहीं बात 22 कैरेट सोने की करें तो वाराणसी के सर्राफा बाजार में आज उसकी कीमत 200 रुपये बढ़कर 94150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसके पहले 6 अगस्त को इसकी कीमत 93950 रुपये प्रति 10 ग्राम था.वहीं बात 18 कैरेट सोने के कीमत की करें तो गुरुवार को उसकी कीमत 170 रुपये का उछाल आया. जिसके बाद उसका भाव 76040 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. सोने का बढ़ता ये भाव अपने आप में नया रिकॉर्ड है.
तीसरे दिन भी चांदी के कीमतो में उछाल
सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो लगातार तीसरे दिन सर्राफा बाजार उसकी कीमतों में तेजी आई है. बाजार खुलने के साथ चांदी का भाव 1000 रुपये किलो उछलकर 1,17,000 रुपये प्रति किलो हो गया. इसके पहले 6 अगस्त को इसकी कीमत 1,16,000 रुपये थी.
नए रिकॉर्ड की ओर सोना
वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री रवि सर्राफ ने बताया की सोने की बढ़ती कीमत हर दिन नए रिकॉर्ड स्तर की ओर बढ़ रही है. बीते चार दिन से लगातार सोना महंगा हो रहा है. उम्मीद है आगे भी इसकी कीमतों में तेजी बनी रहेगी.Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,DelhiFirst Published :August 07, 2025, 18:19 ISThomebusinessसोना तोड़ रहा सारे रिकॉर्ड, फिर कीमतों में आई तेजी, चेक करें ताजा रेट्स