Last Updated:August 23, 2025, 18:01 ISTGold Silver Price Today: वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि सोना की कीमतों में लगातार उछाल देखा जा रहा है. इसका सीधा असर बाजारों में दिखाई दें रहा है. हाल ये है कि वाराणसी सर्रा…और पढ़ेंसोने की कीमत में बड़ा उछालवाराणसी. सर्राफा बाजार में फिर सोने की कीमत में तेजी आई है. शनिवार (23 अगस्त) को सोने की कीमत में बड़ा उछाल आया है. यूपी के अलग अलग शहरों के सर्राफा मंडी में सोना 1500 रुपये से ज्यादा महंगा हुआ है. सबसे ज्यादा तेजी लखनऊ में देखने को मिली है. बताते चलें कि सोना हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटता-बढ़ता रहता है.
23 अगस्त को वाराणसी सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 1090 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 101,770 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं 22 अगस्त को इसका भाव 100,680 रुपये था. वाराणसी के अलावा बात राजधानी लखनऊ में आज सोना 1570 रुपये के उछाल के बाद 103,160 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके अलावा मेरठ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 1,03,170 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
22 कैरेट में 1000 रुपये का बड़ा उछाल
बात 22 कैरेट सोने की करें तो वाराणसी के सर्राफा बाजार में शनिवार को उसकी कीमत 1,000 रुपये उछलकर 93,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. 22 अगस्त को इसका भाव 92300 रुपये था. इसके अलावा आज सर्राफा मंडी में 18 कैरेट सोने की कीमत 820 रुपये के तेजी के बाद 76,340 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.
चांदी ने बनाया नया रिकॉर्डसोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो आज उसकी कीमत में सबसे बड़ी तेजी आई है. 2000 रुपये के उछाल के बाद चांदी अब नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. शनिवार को तेजी के बाद चांदी की कीमत 120,000 रुपये प्रति किलो पहुंच गया. इसके पहले 22 अगस्त को इसकी कीमत 118,000 रुपये थी.
लगातार बढ़ रही कीमतवाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि सोना की कीमतों में लगातार उछाल देखा जा रहा है. इसका सीधा असर बाजारों में दिखाई दें रहा है. हाल ये है कि वाराणसी सर्राफा मंडी में इन दिनों सन्नाटा छाया हुआ है. उम्मीद है आगे भी इसकी कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा.विनय कुमार झाप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 8 सालों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 4 सालों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. मीडिया में करीब डेढ़ दशक का अनुभव रखते हैं. बिजन…और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 8 सालों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 4 सालों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. मीडिया में करीब डेढ़ दशक का अनुभव रखते हैं. बिजन… और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :August 23, 2025, 18:01 ISThomebusinessसोने की तेज हुई चमक, चांदी भी मजबूत, आज कितना चढ़ गया 10 ग्राम गोल्ड का भाव