Last Updated:July 18, 2025, 18:57 ISTGold Silver Price Today:वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री रवि सर्राफ ने बताया कि सोने की कीमत पिछले कुछ दिनों में कभी तेजी तो कभी कमी का दौर देखा जा रहा है. बाजार के ट्रेंड को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है उ…और पढ़ेंसोने की कीमतों में आया उछालहाइलाइट्सलखनऊ में सोना 535 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ.वाराणसी में 24 कैरेट सोना 140 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ.चांदी की कीमत लगातार दूसरे दिन स्थिर रही.अभिषेक जायसवाल, वाराणसी.
फेस्टिव सीजन के बीच सोने की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है. लगातार तीन दिन गिरावट के बाद सोना फिर महंगा हुआ है. उत्तर प्रदेश के अलग अलग शहरों में 18 जुलाई (शुक्रवार) को सर्राफा बाजार में सोने की चमक बढ़ी है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में शुक्रवार को सोना 535 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ है. वहीं बात वाराणसी की करें तो आज यहां सोने की कीमत में 140 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है.
18 जुलाई को वाराणसी (Varanasi) के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना 140 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 99,520 रुपये हो गया. इसके पहले 17 जुलाई को इसका भाव 99,380 रुपये था. वहीं बात लखनऊ की करें तो आज वहां सोने की कीमत में 535 रुपये बढ़कर 1,00,605 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके अलावा मेरठ के सर्राफा बाजार 24 कैरेट सोने का भाव 1,00,615 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
इतना महंगा हुआ 22 कैरेट सोना
वहीं, बात 22 कैरेट सोने की करें तो वाराणसी के सर्राफा बाजार में आज उसकी कीमत में 100 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है. इसके बाद उसका भाव 91250 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसके पहले 17 जुलाई को इसकी कीमत 91150 रुपये थी. वहीं बात 18 कैरेट सोने के कीमत की करें तो शुक्रवार को बाजार में उसकी कीमत 80 रुपये बढ़कर 74660 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.दो दिन से चांदी स्थिरसोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो लगातार दूसरे दिन भी उसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं आया. सर्राफा बाजार में आज भी चांदी की कीमत 1,14,000 रुपये प्रति किलो रही. इसके पहले 17 जुलाई को भी इसका यही भाव था.
और बढ़ सकती है कीमतवाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री रवि सर्राफ ने बताया कि सोने की कीमत पिछले कुछ दिनों में कभी तेजी तो कभी कमी का दौर देखा जा रहा है. बाजार के ट्रेंड को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है उसकी कीमतें फिर बढ़ सकती है.Malkhan Singhमलखान सिंह पिछले 17 वर्षों से ख़बरों और कॉन्टेंट की दुनिया में हैं. प्रिंट मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई नामी संस्थानों का नाम प्रोफाइल में जुड़ा है. लगभग 4 साल से News18Hindi के साथ काम कर रहे …और पढ़ेंमलखान सिंह पिछले 17 वर्षों से ख़बरों और कॉन्टेंट की दुनिया में हैं. प्रिंट मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई नामी संस्थानों का नाम प्रोफाइल में जुड़ा है. लगभग 4 साल से News18Hindi के साथ काम कर रहे … और पढ़ेंhomebusinessGold Silver Price In Lucknow: सोने की बढ़ी चमक, चांदी दूसरे दिन स्थिर