Last Updated:August 01, 2025, 16:52 ISTGold Silver Price Today:वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री रवि सर्राफ ने बताया कि बीते दो दिनों से लगातार सोने के साथ चांदी के भाव में बड़ी कमी देखने को मिली है.ऐसे में यह समय सोना चांदी के खरीदारों के लिए का…और पढ़ेंसोने चांदी के भाव में आई कमीवाराणसी. सर्राफा बाजार से सोना खरीदारों के लिए यह समय फिलहाल सबसे शुभ माना जा रहा है. क्योंकि सर्राफा बाजार में लागातर सोने की कीमतों में दूसरे दिन भी कमी आई है. यूपी के अलग-अलग शहरों में शुक्रवार (1 अगस्त) को सोना सस्ता हुआ है. राजधानी लखनऊ (Lucknow) के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 455 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई है. बताते चलें कि सोने की कीमत हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है.
1 अगस्त को वाराणसी (Varanasi) के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना का भाव 210 रुपये लुढ़कर 99,970 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.इसके पहले 31 जुलाई को इसका भाव 1,00,180 रुपये था. वहीं बात लखनऊ की करें तो आज वहां सोने की कीमत 455 रुपये गिरावट के बाद 1,00,710 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.इसके अलावा मेरठ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 1,00,720 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
22 कैरेट में 200 की गिरावट
वहीं बात 22 कैरेट सोने की करें तो वाराणसी के सर्राफा बाजार में आज उसकी कीमत 200 रुपये लुढ़कर 91650 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.इसके पहले 31जुलाई को इसकी कीमत 91850 रुपये प्रति 10 ग्राम था.वहीं बात 18 कैरेट सोने के कीमत की करें तो शुक्रवार को उसकी कीमत 1600 रुपये के कमी के बाद 74990 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.इसके पहले इसका भाव 75150 रुपये था.
चांदी में लगातार दूसरे दिन भारी कमीसोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन चांदी के भाव में बड़ी कमी आई है.सर्राफा बाजार खुलने के साथ चांदी 2000 रुपये टूटकर 1,13,000 रुपये प्रति किलो हो गया .इसके पहले 31 जुलाई को इसका भाव 1,15,000रुपये था.
खरीदारी को अच्छा मौकावाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री रवि सर्राफ ने बताया कि बीते दो दिनों से लगातार सोने के साथ चांदी के भाव में बड़ी कमी देखने को मिली है. ऐसे में यह समय सोना चांदी के खरीदारों के लिए काफी बेहतर है.Rakesh SinghRakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in …और पढ़ेंRakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in … और पढ़ेंLocation :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :August 01, 2025, 16:52 ISThomebusinessसोना खरीदारों के लिए मौका, लखनऊ-वाराणसी में सस्ता हुआ सोना, चांदी भी फिसली