Uttar Pradesh

Varanasi: IIT BHU के स्टूडेंट्स ने बनाया ऑटोमेटिक व्‍हीकल, बिना ड्राइवर के भरेगा फर्राटा



हाइलाइट्सआईआईटी बीएचयू के 15 स्टूडेंट्स ने मिलकर एक ऑटोमेटिक व्‍हीकल बनाया है. यह ऑटोमेटिक व्हीकल बिना ड्राइवर के ही सड़कों पर फर्राटा भर सकता है. रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) के स्टूडेंट्स ने एक खास तरह का ऑटोमेटिक व्हीकल तैयार किया है. खास बात ये है कि यह वाहन बिना ड्राइवर के ही सड़कों पर फर्राटा भर सकता है. इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स ने इसका प्रोटोटाइप मॉडल तैयार किया है और इसकी सफल टेस्टिंग भी कर ली है. इस ऑटोनोमस इलेक्ट्रिक व्हीकल को रिमोर्ट से भी कंट्रोल किया जा सकता है. इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को और डेवलप करने के लिए स्टूडेंट्स की टीम काम कर रही है.
आईआईटी बीएचयू के स्टूडेंट्स द्वारा बनाए गए इस व्हीकल का प्रयोग वेयरहाउस में सामान की ढुलाई के लिए किया जा सकता है. इसके अलावा इंजीनियरिंग स्टूडेंट इसे ऑटोनोमस कार के रूप में भी डेवलप कर रहे हैं. बता दें कि संस्थान के मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक, माइनिंग और कम्प्यूटिंग (MNC) के 15 स्टूडेंट्स की टीम ने इसे तैयार किया है.
रिमोर्ट से भी किया जा सकता है कंट्रोलआईआईटी बीएचयू के स्टूडेंड श्रेयांश ने बताया कि इस इलेक्ट्रिक व्हीकल में खास तरह की डिवाइस लगाई गई है, जिसमें मैप का नेविगेशन सेट करने पर वो ऑटोमेटिक ही बिना ड्राइवर के उस स्थान तक पहुंच जाएगा. इसके अलावा यदि ये व्हीकल आउट ऑफ कंट्रोल हो तो इसे रिमोर्ट के जरिए वापस लाया जा सकता है. इस व्हीकल को बनाने में 4 महीने का वक्त लगा है.
2 लाख आया खर्चएक अन्‍य छात्र नचिकेत ने बताया कि इस व्हीकल को बनाने में 2 लाख रुपये का खर्च आया है. इसमें लगाई गई सारी चीजों को यहां के स्टूडेंट्स ने तैयार किया है. इसमें लगे स्टेयरिंग और दूसरे पार्ट्स को आसानी से हम दूसरे व्हीकल में फिट कर सकते हैं. इस व्हीकल को कैसे और डेवलप किया जाए इस पर भी इंजीनियरों की टीम काम कर रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: IIT BHU, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 09:27 IST



Source link

You Missed

HYDRAA Restores Road Access
Top StoriesDec 21, 2025

HYDRAA Restores Road Access

HYDRAA on Saturday said it had cleared encroachments on a 50-foot-wide road and restored access to Arvind Enclave…

Scroll to Top