Uttar Pradesh

Varanasi Gold Rate: महाष्टमी से पहले सोने में जबरदस्‍त उछाल, चांदी ठहरी, आज इतना है 10 ग्राम गोल्‍ड का रेट



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. शारदीय नवरात्रि में महाष्टमी से पहले सोने की कीमत में जबतदस्त उछाल आया है. यूपी के वाराणसी सर्राफा बाजार में शनिवार (21 अक्टूबर) को सोना 600 रुपये प्रति 10 ग्राम मंहगा हुआ हैं. हालांकि चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बता दें कि सोने-चांदी की कीमत हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है.

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 21 अक्टूबर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 600 रुपये उछलकर 55450 रुपये हो गई है. वहीं, 20 अक्टूबर को इसका भाव 54850 रुपये था. इससे पहले 19 अक्टूबर को इसकी कीमत 54600 रुपये थी. जबकि 18 अक्टूबर को इसका भाव 54150 रुपये, तो वहीं 17 अक्टूबर को 54250 रुपये था. 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 16 अक्टूबर को 54550 रुपये थी.

660 रुपये उछला 24 कैरेट का भाव22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो शनिवार को इसकी कीमत 660 रुपये बढ़कर 58945 हो गई है. इससे पहले 20 अक्टूबर को इसका भाव 58285 रुपये था. वाराणसी के सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया कि नवरात्रि के महीने में सोने की कीमतों में लगातार तेजी का दौर देखने को मिल रहा है. उम्मीद है कि दशहरा के बाद इसकी कीमतों में थोड़ी कमी आएगी.

चांदी के भाव ठहरेसोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो शनिवार को इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ. बाजार में चांदी का भाव 77500 रुपये चल रहा है. 20 अक्टूबर को भी इसकी यही कीमत थी. वहीं, 21 अक्टूबर को इसका भाव 78000 रुपये था. इससे पहले 18 अक्टूबर को इसकी कीमत 77000 रुपये, तो 17 अक्टूबर को इसका भाव 77500 रुपये था.

.Tags: 22 carat gold, Gold rate News, Gold Rate Today, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : October 21, 2023, 09:26 IST



Source link

You Missed

Bihar Congress leaders demand removal of AICC in-charge Allavaru, accuses him of being 'RSS agent'
Top StoriesOct 23, 2025

बिहार कांग्रेस नेता AICC इनचार्ज अल्लावरू की हटाने की मांग करते हैं, उन पर आरोप लगाया कि वह ‘आरएसएस एजेंट’ हैं।

महागठबंधन (ग्रैंड एलायंस) के भीतर तनाव बढ़ रहा है, क्योंकि कई कांग्रेस प्रत्याशी अपने सहयोगियों के साथ भिड़…

Two injured as villagers in MP's Panna attacked cops while arresting accused in culpable homicide case
Top StoriesOct 23, 2025

मध्य प्रदेश के पन्ना में ग्रामीणों ने आरोपी को दोषी हत्या के मामले में गिरफ्तार करने के दौरान पुलिस पर हमला किया, जिसमें दो घायल हो गए।

पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में दो पुलिसकर्मियों को चोटें लग गईं जब ग्रामीणों ने एक व्यक्ति…

MeitY plans tightening AI rules to stem deepfake surge
Top StoriesOct 23, 2025

मीनिटी ने डीपफेक के बढ़ते संकट को रोकने के लिए एआई नियमों में सख्ती लाने की योजना बनाई है

भारत में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस पर नए नियम प्रस्तावित भारत के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने एक नए नियम…

Scroll to Top