Uttar Pradesh

Varanasi Gold Rate: चांदी की कीमत 1000 रुपये बढ़ी, जबकि सोने की 300 रुपए, जानें आज का रेट



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. उत्तर प्रदेश की वाराणसी में सोना-चांदी की कीमतों में फिर तेजी आई है. सोमवार 10 जुलाई को बाजार खुलने के साथ ही सोना 300 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ, तो वहीं चांदी की कीमतों में आसमानी तेजी देखने को मिली. सोमवार को चांदी 1000 रुपये प्रति किलो महंगा होकर 76700 रुपये बिक रही है. बताते चलें कि सोने-चांदी की कीमत हर दिन टैक्स, उत्पाद शुल्क के कारण घटती-बढ़ती रहती है.

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 10 जुलाई को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 300 रुपये तेजी के बाद 55550 रुपये हो गई. रविवार को इसकी कीमत 55250 रुपये थी. इसके पहले 6, 7 और 8 जुलाई को भी इसकी यही कीमत थी. वहीं 5 जुलाई को इसका भाव 55150 रुपये था, जबकि 4 जुलाई को इसकी कीमत 55050 रुपये थी. इसके पहले 3 जुलाई को इसका भाव 55150 रुपये था.

24 कैरेट का भाव स्थिर

सोमवार को 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की कीमत 60240 रुपये हो गई. इसके पहले 9 जुलाई को इसका भाव 59110 रुपये था. सर्राफा कारोबारी विजय तिवारी ने बताया कि जुलाई महीने में भी सोने-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव जारी है. हालांकि उम्मीद है आगे इसके भाव में थोड़ी नरमी आ सकती है.

चांदी में भी उछाल

चांदी के कीमत सोमवार को 1000 रुपये प्रति किलो महंगा होकर 76700 रुपये प्रति किलो हो गई. इसके पहले 9 जुलाई को इसका भाव 75700 रुपये था. वहीं 8 जुलाई को भी इसकी यही कीमत थी. इसके पहले 7 जुलाई को इसका भाव 76700 रुपये था. 6 जुलाई को इसकी कीमत 75800 रुपये थी, 5 जुलाई को भी इसका यही भाव था. वहीं 4 जुलाई को इसकी कीमत 75500 रुपये थी.
.Tags: Gold Prices Today, Local18, Silver Price Today, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : July 10, 2023, 09:02 IST



Source link

You Missed

टॉप 5 स्कूल
Uttar PradeshDec 15, 2025

गोरखपुर के ये स्कूल क्यों हैं माता-पिता की पहली पसंद? पढ़ाई से लेकर स्मार्ट एजुकेशन तक बेस्ट, देखें लिस्ट

Last Updated:December 15, 2025, 12:57 ISTगोरखपुर में शिक्षा के क्षेत्र में कई स्कूलों को प्राथमिकता दी जाती है,…

Scroll to Top