Last Updated:May 23, 2025, 07:45 ISTVaranasi Gold-Silver Price Today: वाराणसी में सोने की कीमत 490 रुपये बढ़कर 98060 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी 1000 रुपये महंगी होकर 101000 रुपये प्रति किलो हो गई है. विशेषज्ञों के अनुसार सोना 1 लाख के …और पढ़ेंसोने की कीमतों में उछाल
अभिषेक जायसवाल/ वाराणसी: शादी विवाह के सीजन के बीच लगातार सोने की चमक बढ़ रही है. यूपी के वाराणसी में 23 मई को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोना फिर महंगा हुआ. लगातार सोने की बढ़ती कीमतों को देख एक्सपर्ट अनुमान लगा रहे हैं कि सोना फिर 1 लाख के पार हो सकता है. बात चांदी की करें तो आज उसके भाव में भी 1000 रुपये प्रति किलो की बड़ी तेजी आई है. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती हैं.
23 मई को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 490 रुपये बढ़कर 98060 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इससे पहले 22 मई को इसका भाव 97570 रुपये था. वहीं बात 22 कैरेट सोने की करें तो आज 450 रुपये के उछाल के बाद उसकी कीमत 89900 रुपये हो गई. 22 मई को इसका भाव 89450 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
370 रुपये बढ़ा 18 कैरेट सोने का भाव
इन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने के कीमत की करें तो शुक्रवार को बाजार में उसकी कीमत 370 रुपये बढ़कर 73560 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. बताते चलें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए. सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. सोना खरीदते समय हॉलमार्क भी जरूर देखना चाहिए.
चांदी 1000 रुपये महंगी
सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो शुक्रवार को फिर उसकी कीमतों में बड़ी तेजी आई है. बाजार खुलने के साथ चांदी 1000 रुपये प्रति किलो उछलकर 101000 रुपये पर पहुंच गयी. इसके पहले 22 मई को इसकी कीमत 100000 रुपये प्रति किलो थी.
आगे आ सकता है उछाल
वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुमित वर्मा ने बताया कि दो दिनों से लगातार सोने की कीमतों में तेजी का दौर बना हुआ है. इसके साथ ही चांदी भी लगातार बढ़ रही है. बाजार के ट्रेंड को देखकर उम्मीद है कि आगे भी इसकी कीमतों में थोड़ा उछाल आ सकता है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Varanasi,Uttar Pradeshhomebusinessसोने में लगातार तेजी, क्या फिर से एक लाख पार होंगे रेट? चांदी में भी बंपर उछाल