हाइलाइट्सकोलकाता से छात्राओं का एक ग्रुप जेपी गेस्ट हाउस में रुका था कमरे में CCTV दिखने के बाद वहां हंगामा शुरू हो गया मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया वाराणसी. वाराणसी के परेड कोठी स्थित एक गेस्ट हाउस में छात्राओं के कपड़े बदलने का वीडियो सीसीटीवी में कैद होने के बाद हंगामा मच गया. होटल में रुके हुए एक ग्रुप ने आरोप लगाया कि उनके कमरे में सीसीटीवी लगा हुआ है. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की शिकायत पर होटल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए सीसीटीवी का डीवीआर कब्जे में ले लिया और मामले की जांच में जुट गयी.
मामला थाना सिगरा के कैंट इलाके में स्थित गेट्स हाउस का है, जहां पक्षिम बंगाल से निजी संस्था का एक ठहरा हुआ था. होटल में रुकने के दौरान कुछ घण्टों बाद ही हंगामा होने लगा. ग्रुप में आई छात्राओं ने आरोप लगाया कि जिस हॉल में उन्हें रोका गया था, उसमें सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है और हॉल में महिलाएं कपड़े बदल रही थी. छात्राओं की नजर जब कैमरे पर पड़ी तो वहां हंगामा खड़ा हो गया और इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी गई.
जांच में शिकायत सही मिलीएसीपी वरुणा जोन विकास श्रीवास्तव ने बताया कि गेस्ट हाउस संचालक पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जेपी गेस्ट हाउस का सीसीटीवी और डीवीआर जब्त किया गया है. सीसीटीवी में कपड़े बदलने की घटना कैद हुई है. जो शिकायत मिली है वह सही पाई गई है. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि जिस इलाके में ये मामला सामने आया उस इलाके में कई सारे ऐसे होटल हैं, जो बिना किसी लाइसेंस के चल रहे हैं और विभाग शांत बैठा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: UP latest news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : October 09, 2022, 07:10 IST
Source link
Indian Bank cashier gets life term for Rs 1.85 crore fraud; five others sentenced 10 years in Firozabad
FIROZABAD: A local court has sentenced a cashier of an Indian Bank branch to life imprisonment and five…

