वाराणसी. उत्तर प्रदेश में खूंखार कुत्तों का आतंक जारी है. लखनऊ, नोएडा और गाजियाबाद के बाद अब वाराणसी में खूंखार पालतू कुत्ते ने पड़ोसी महिला को काट (Dog Attack) के लहूलुहान कर दिया. मामला वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के भटपुरवा कला के कोहसी गांव से जुड़ा है. इस घटना के बाद खूंखार पालतू कुत्ते के आतंक से परेशान पीड़ित पड़ोसी ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस को की है.जानकारी के मुताबिक, गांव के कमलेश पटेल ने अपने जर्मन शेफर्ड नस्ल के पालतू कुत्ते को मंगलवार को घर के बाहर गेट पर बांधा था. इन दौरान जब पड़ोस में रहने वाली चांदनी देवी वहां से गुजर रही थीं, तभी खूंखार कुत्ते ने उन पर हमला कर लहूलुहान कर दिया. पीड़ित चांदनी देवी के पति चंदन कुमार ने आरोप लगाया कि इसके पहले भी पड़ोसी कमलेश ने जान बूझकर कर अपने कुत्ते से चांदनी को कटवाया था और आज फिर वैसा ही हुआ.कुत्ते के मालिक को नोटिस जारीचंदन ने बताया कि पड़ोसी के खूंखार कुत्ते के कारण उनका पूरा परिवार दशहत में है. वहीं, इस मामले में चोलापुर थानाध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की ओर से शिकायत मिली है जिसके बाद कुत्ते के मालिक को नोटिस जारी किया गया है. इसके अलावा चौकी प्रभारी जांच कर इस मामले में आगे विधिक कार्रवाई करेंगे. जरूरत पड़ी तो कुत्ते के मालिक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा.शिकायत पर करते थे लड़ाईपीड़ित चांदनी के पति का आरोप है कि इससे पहले सितम्बर के महीने में जर्मन शेफर्ड ने काटा था. उस वक्त इसकी शिकायत जब उसके मालिक से की तो उसने लड़ाई शुरू कर दी थी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 10:20 IST
Source link
GLP-1 drugs may help colon cancer patients live longer, study finds
NEWYou can now listen to Fox News articles! Colon cancer patients could live longer if they take GLP-1…

