रिपोर्ट : रवि पांडेय

वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में साड़ी कारोबारी महमूद आलम के अपहरण का मामला हत्या में बदल गया है. अपहर्ताओं ने महमूद आलम की रिहाई के एवज में 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी. इस साजिश को एक महिला ने अपने पति और तीन अन्य आरोपियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था. आरोपियों ने तीन महीने तक रेकी की थी. ये जानकारियां पुलिस ने दीं.

अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह के मुताबिक, इस साजिश में शामिल 3 मुलजिम गिरफ्तार कर लिए गए हैं. पुलिस पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया है कि महमूद आलम की हत्या कर दी गई है और लाश को गंगा में फेंक दिया गया है. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि यह हत्या भेद खुल जाने के डर से की गई.

आपके शहर से (वाराणसी)

उत्तर प्रदेश

फॉर्च्यूनर की नंबर प्लेट पर लिखा था ‘ठाकुर’, पुलिस ने फिर इस तरह निकाली हेकड़ी, थमा दिया 28,500 रुपये का चालान

Balloon Festival: दो दिन में 6 हॉट एयर बैलून की इमरजेंसी लैंडिंग, जानिए आखिर क्यों?

Varanasi Tent City: वाराणसी की टेंट सिटी की आर्ट गैलरी है खास, करा रही काशी-अयोध्या का एक साथ एहसास

Gold Price in Varanasi: उछाल के बाद स्थिर हुआ सोने-चांदी का भाव, फटाफट चेक करें लेटेस्ट रेट

BHU में फिर से बवाल, वीसी से मिलने की जिद को लेकर धरने पर बैठी छात्राएं, जानें शिकायत?

Mauni Amavasya: 30 साल बाद बन रहा दुर्लभ संयोग, करेंगे यह उपाय तो बदलेगी किस्मत!

Ganga Vilas Cruise के नाम पर घमासान, अखिल भारत हिंदू महासभा भड़का

Gold-Silver Price in Varanasi: चांदी में दूसरे दिन भी बड़ा उछाल, सोना भी तेज, फटाफट जानें आज के भाव

Railway Parcel Ranchi: ट्रेन से पार्सल दिल्ली भेजना हो या पटना, आपके घर से ही उठवाएगा रेलवे

बनारस में बैलून फेस्टिवल का आगाज़, आसमान से पर्यटकों ने शहर का देखा अद्भुत नज़ारा

उत्तर प्रदेश

ऐसे रची साजिश

पुलिस के मुताबिक, इस केस की आरोपी महिला ने बीमा करने के बहाने महमूद आलम से नजदीकियां बढ़ाई थीं. करीब तीन महीने तक बातचीत के बाद शनिवार को बीमा की प्रकिया पूरी करने के लिए बुलाया था और बीएचयू परिसर के पास से उनका अपहरण कर लिया था. महिला ने छोड़ने के एवज में 10 लाख रुपए मांगे थे. साड़ी कारोबारी महमूद आलम अपने अकाउंट में मौजूद 2 लाख रुपए देने के लिए राजी था. शेष 8 लाख रुपए के लिए महमूद को अपने बेटे को फोन करने के लिए मजबूर किया गया था. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को शिकायत कर दी, जिसके बाद आरोपियों ने डरकर महमूद की हत्या कर शव को गंगा नदी में फेंक दिया था.

महिला का पति भी हत्या में शामिल

आरोपी महिला और उसके पति ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर अपहरण कर फिरौती मांगने की साजिश रची थी. मामला फंसता देखकर उन्होंने महमूद की हत्या कर दी और बाद उसके खाते से दो लाख रुपए भी निकाल लिए थे. पुलिस सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स खंगालने के बाद आरोपियों तक पहुंची. हालांकि, अब तक पुलिस महमूद का पता नहीं चला है.

शनिवार शाम से थे लापता

महमूद आलम गौरीगंज इलाके में रहते थे. वह शनिवार शाम को किसी से मिलने के लिए घर से निकले थे. घर से निकलने के बाद किसी अनजान नंबर से उन्होंने बेटे के नंबर पर एक कॉल किया था और खुद के मुसीबत में होने का जिक्र करते हुए 8 लाख रुपए का इंतजाम करने के लिए कहा था. इसके बाद फोन कट हो गया था. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को शिकायत की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Crime News, Murder after missing, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : January 18, 2023, 21:38 IST



Source link