Last Updated:July 09, 2025, 16:13 ISTGold Silver Price Today:वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि सोने चांदी की कीमतों में कभी तेजी तो कभी गिरावट देखी जा रही है.इस उतार चढ़ाव के बीच अब सोना सस्ता हुआ है. ऐसे में यह स…और पढ़ेंसोने की कीमतों में आई कमीहाइलाइट्ससोना 660 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ.चांदी की कीमत पांचवे दिन भी स्थिर रही.सोना खरीदने का अच्छा मौका है.नई दिल्ली. त्योहारी सीजन का आगाज हो गया है.इस त्योहारी सीजन के बीच सर्राफा बाजार से अच्छी खबर सामने आई है. यूपी के वाराणसी में 9 जुलाई को सोना फिर सस्ता हुआ है. सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने की कीमत 660 रुपये प्रति 10 ग्राम तक टूटा है. वहीं बात चांदी की करें तो पांचवे दिन भी उसकी कीमत बाजार में स्थिर रही है.
बता दें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.9 जुलाई को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की चमक फीकी पड़ी है. बाजार खुलने के साथ सोना 660 रुपये सस्ता हुआ है जिसके बाद उसकी कीमत 98330 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 8 जुलाई को इसका भाव 98990 रुपये था. वहीं बात मेरठ के बाजार की करें आज वहां 24 कैरेट सोने की कीमत 277 रुपये गिरकर 99755 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.इसके अलावा गाजियाबाद में 24 कैरेट सोने का भाव 99655 रुपये है.
पांचवे दिन भी चांदी की कीमत स्थिर
सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो लगातार पांचवे दिन भी उसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बाजार खुलने के साथ चांदी की कीमत 1,10,000 रुपये प्रति किलो रही. इसके पहले बाजार में 8,7 और 6 जुलाई को भी इसका यही भाव था.
खरीदारी का अच्छा मौका
वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि सोने चांदी की कीमतों में कभी तेजी तो कभी गिरावट देखी जा रही है. इस उतार चढ़ाव के बीच अब सोना सस्ता हुआ है. ऐसे में यह समय सोना खरीदारी के लिए काफी अच्छा माना जा रहा है.Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :Varanasi,Uttar PradeshhomebusinessGold Silver Price Today: फिर नहीं मिलेगा मौका, सावन से पहले सोना हुआ सस्ता