रिपोर्ट :अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) अब आपके विवाह के साक्षी भी बनेंगे. दरअसल जल्द ही बाबा धाम में शहनाइयां गूंजेंगी और लोग सात फेरे लेकर विवाह भी कर सकेंगे. काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने इसका पूरा खाका तैयार कर लिया है. सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले कुछ दिनों में इसकी शुरुआत भी हो जाएगी. खास बात ये होगी कि कम खर्च में मंदिर प्रशासन लोगों को इसके लिए हॉल मुहैया कराएगा. इस हॉल में वैवाहिक कार्यक्रम के अलावा मुंडन और दूसरे सामाजिक काम भी हो सकेंगे.
वहीं, कुछ पाबंदियों के बीच धाम में लोग सात फेरे लेकर अपने विवाह को यादगार बना सकेंगे. मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि विश्वनाथ धाम के निर्माण के बाद लगातार सेवाओं का विस्तार हो रहा है और इसी के तहत ये विवाह और दूसरे सामाजिक कार्य भी विश्वनाथ धाम में हो सकेंगे.
निजी कम्पनी के जरिए होंगी बुकिंगएक निजी कम्पनी के जरिए इसकी बुकिंग का काम किया जाएगा. इसके लिए कई सारे कम्पनियों ने रुचि दिखाई है और भी कम्पनियां इसके लिए आगे आ रही हैं. हालांकि इन आयोजनों में डीजे के साथ और भी कई सारी पाबंदियां होंगी. विवाह के कार्यक्रम के दौरान मेहमानों को शुद्ध भोजन ही मिलेगा. इसके अलावा कोई भी ऐसा काम नहीं होगा जो मंदिर की गरिमा के विपरीत हो.
सात फेरों संग मिलेगा बाबा का आशीर्वादसुनील कुमार वर्मा ने बताया कि इसके लिए लोगों को कितना शुल्क देना होगा, यह आने वाले समय में तय होगा. हालांकि धाम में इसकी शुरुआत के बाद लोग अपने विवाह को न सिर्फ यागदार बना सकेंगे बल्कि बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद भी जीवन के इस यादगार पल पर पा सकेंगे.
तय होगा शुल्कजानकारी के मुताबिक धाम में होने वाले इस धार्मिक अनुष्ठानों का रेट मंदिर प्रशासन की ओर से तय किया जाएगा. जबकि ब्राह्मण से लेकर दूसरी व्यवस्था भी मंदिर की ओर से ही लोगों को मुहैया कराने पर मन्दिर प्रशासन विचार कर रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Kashi Vishwanath Dham, Marriage news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : June 28, 2022, 11:22 IST
Source link

BJP, Congress trade charges over Malik’s affidavit on meeting LeT chief in Pak
NEW DELHI: A political row broke out between Congress and BJP on Friday after BJP claimed that Yasin…