Uttar Pradesh

Varanasi: 5G इंटरनेट सेवा देने वाला यूपी का पहला एयरपोर्ट होगा वाराणसी, सितंबर से होगी शुरुआत



हाइलाइट्सलाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाराणसी पर 5 जी इंटरनेट सेवा सिंतबर से शुरू होगी.2014 के बाद से वाराणसी एयरपोर्ट पर लगातार यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है.रिपोर्ट: अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Lal Bahadur Shastri International Airport Varanasi) पर जल्द ही यात्रियों को 5G इंटरनेट की सुविधा मिलेगी. इसके लिए एयरपोर्ट पर इंस्टॉलेशन का काम भी जारी है. माना जा रहा है अगले महीने से एयरपोर्ट पर यात्री 5 जी इंटरनेट (5G Internet Service) सेवा के जरिए हाईस्पीड इंटरनेट का फायदा उठा सकेंगे. इसके साथ वाराणसी एयरपोर्ट 5 जी सेवा शुरू करने वाला यूपी का पहला एयरपोर्ट होगा.
वाराणसी एयरपोर्ट की डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने बताया कि एक टेलीकॉम कंपनी के जरिए एयरपोर्ट पर 5 जी इंटरनेट सेवा के लिए काम जारी है. 31 अगस्त तक इसे पूरा करने का टारगेट रखा गया है. उनके बाद टेस्टिंग होगी और फिर इसकी औपचारिक शुरुआत होगी. अनुमान है कि सितम्बर महीने से यहां इस सेवा का लाभ लोगों को भी मिलेगा.
वाराणसी एयरपोर्ट की बदल रही सूरतबहरहाल, 2014 के बाद से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लगातार यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. इसी के तहत अब यहां हाई स्पीड इंटरनेट के लिए 5 जी सेवा की शुरुआत की जाएगी.

हाल में मिला है सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट का तमगावाराणसी एयरपोर्ट को अच्छी और बेहतर सुविधा देने के लिए देश का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट का तमगा मिला है. एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल की ओर से एयरपोर्ट क्वालिटी सर्विस को लेकर देश के 13 एयरपोर्ट पर अप्रैल से जून तक सर्वे कराया गया था, जिसमें यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए वाराणसी एयरपोर्ट को पहला स्थान मिला था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: 5g, 5G network, Airports, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 09:42 IST



Source link

You Missed

मुरादाबाद के वो 5 नॉनवेज जो स्वाद में हैं बेमिसाल, जानिए कौन-से हैं!
Uttar PradeshNov 9, 2025

आईपीएस पर कसा शिकंजा, पेड़ काटने का आरोप, आईपीएस अधिकारी समेत 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पर्यावरण संरक्षण से जुड़े…

Assistant returning officer suspended after VVPAT slips found on roadside in Bihar’s Samastipur
Top StoriesNov 9, 2025

बिहार के समस्तीपुर में सड़क किनारे वीवीपीएटी स्लिप्स पाए जाने के बाद सहायक निर्वाचन अधिकारी निलंबित

समस्तीपुर: शनिवार को एक सहायक निर्वाचन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया और एक मामला दर्ज किया गया…

Scroll to Top