Uttar Pradesh

वाराणसी में शुरू करना है पेइंग गेस्ट हाउस? कैसे करें आवदेन? यहां जानें पूरा प्रोसेस



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: काशी में आने वाले पर्यटकों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है. सिर्फ काशी की ही बात करें तो जनवरी से दिसंबर 2023 तक यहां 5 करोड़ 38 लाख से अधिक पर्यटक पहुंचे. इसमें भारतीय पर्यटकों की संख्या 53787000 के आसपास रही तो विदेशी पर्यटकों की संख्या 13700 से अधिक रही. वहीं, जनवरी 2024 में 30 लाख के करीब पर्यटक आए थे. सिर्फ 1 जनवरी को काशी में 8 लाख पर्यटक पहुंचे थे. पर्यटन के विकास के साथ ही काशी में पेइंग गेस्ट हाउस का कल्चर भी बढ़ा है. शहर की सड़कों से लेकर गलियों तक लोग घरों में पेइंग गेस्ट हाऊस शुरू कर रहे हैं. अगर आप भी अपने घर में पेइंग गेस्ट हाउस शुरू कर हजारों कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको क्या कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा और इससे जुड़े क्या जरूरी नियमों का पालन करना होगा.

यूपी पर्यटन विभाग के उप-निदेशक आर के रावत ने बताया कि पेइंग गेस्ट हाउस के लाइसेंस के लिए पर्यटन विभाग के पास आवेदन करना होता है. आवेदन के बाद नगर निगम, एलआईयू और पर्यटन विभाग को टीम पेइंग गेस्ट हाउस वाली जगह का निरीक्षण कर इसके लिए एनओसी देती है. नगर निगम साफ-सफाई संबंधित चीजों की जांच करती है तो एलआईयू की रिपोर्ट में आवेदन करने वाले व्यक्ति के चरित्र के साथ अन्य दूसरी जानकारी ली जाती है. इसके अलावा पर्यटन विभाग इस बात की तस्दीक करती है कि जिस जगह पेइंग गेस्ट हाउस आप खोलना चाहते हैं वहां पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी तो नहीं होगी. सब कुछ ठीक रहा तो 30 दिनों में इसके लिए लाइसेंस मिल जाता है.

सिर्फ 5 कमरों क लिए मिलेगा लाइसेंसआर के रावत ने बताया कि इन सब के अलावा एक जरुरी चीज यह भी है कि पेइंग गेस्ट हाउस में परिवार का रहना भी जरूरी है और सिर्फ 5 कमरों के लिए ही पेइंग गेस्ट हाउस का लाइसेंस दिया जाता है. पर्यटन विभाग में रजिस्ट्रेशन के बाद उनकी वेबसाइट के जरिए भी पर्यटकों को इसकी जानकारी मिलती है.

इन इलाकों में पेइंग गेस्ट हाउस की भरमारआर के रावत ने बताया कि वाराणसी के गोदौलिया, दशाश्वमेध, जंगमबाड़ी, पाण्डेय हवेली, सोनारपुरा, शिवाला, भदैनी ,अस्सी, लंका, नगवा, सामने घाट क्षेत्र में सबसे अधिक पेइंग गेस्ट हाउस है. आंकड़ों के अनुसार, वाराणसी में इनकी संख्या करीब 4500 के करीब है और लगातार नए पेइंग गेस्ट हाउस के लिए आवदेन भी किए जा रहे हैं.
.Tags: Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : April 5, 2024, 22:38 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

फर्रुखाबाद नर्सरी : पिटोनिया से लेकर गजेनिया तक, फूलों से गुलजार हुई फर्रुखाबाद की ये नर्सरी, जानें लोकेशन

फर्रुखाबाद में सर्दियों के मौसम में फूलों की खुशबू भरने के लिए कई प्रकार के फूलों की पौधें…

Telangana Tribal College Students Block Highway Over College Mismanagement
Top StoriesNov 3, 2025

तेलंगाना जनजातीय महाविद्यालय के विद्यार्थी महाविद्यालय के प्रबंधन के कारण हाईवे को रोक दिया

हैदराबाद: तेलंगाना जनजातीय कल्याण आवासीय डिग्री महिला कॉलेज, शादनगर की कई लड़की छात्राएं रविवार सुबह शादनगर में राष्ट्रीय…

Scroll to Top