Uttar Pradesh

वाराणसी में सामूहिक आत्महत्या: आंध्र प्रदेश के दंपत्ति ने दो बेटों संग फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में बताई वजह



हाइलाइट्सवाराणसी में सामूहिक आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया हैआंध्रा आश्रम के कैलाश भवन में एक दंपत्ति ने अपने दो बेटों के साथ आत्महत्या कर लीवाराणसी. धर्मनगरी वाराणसी में सामूहिक आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के आंध्रा आश्रम के कैलाश भवन में एक दंपत्ति ने अपने दो बेटों के साथ आत्महत्या कर ली. गुरुवार शाम कैलाश भवन के मैनेजर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर सभी चरों शवों को फंदे से नीचे उतारा.

सभी मृतक आंध्रा प्रदेश के रहने वाले थे. मौके से पुलिस को सुसाइड नोट, पेट्रोल, ब्लेड और विषाक्त पदार्थ मिला है. सुसाइड नोट तेलगू भाषा में लिखा है, जिसमें कर्ज से परेशान होने की बात निकलकर सामने आई है. इतना ही नहीं सुसाइड नोट में तीन लोगों को आरोपित भी किया गया है, जो आंध्र प्रदेश के ही रहने वाले हैं. यह भी लिखा है कि जो रुपए थे, वो काशी घूमने खर्च हो गए. पुलिस की अब तक की जांच में प्री प्लांड सुसाइड दिख रहा है. मृतकों के नाम, राजेश (25), कोंडाबाबू (50), लावण्या (45) और जयराज (23) के रूप में हुई है. कैलाश भवन के मैनेजर के मुताबिक सभी गुरुवार सुबह ही चेकआउट करने वाले थे. इतना ही नहीं कमरे का पैसा भी वे दे चुके थे.

वाराणसी पुलिस ने आंध्र प्रदेश पुलिस को सूचना देकर दंपती और उनके दोनों पुत्रों का शव शिवपुर स्थित मोर्चरी में रखवाया है. भवन के मैनेजर सुंदर शास्त्री ने बताया कि गुरुवार शाम 5 बजे के करीब सफाईकर्मी पुष्पा ने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई आवाज नहीं आई. इसके बाद शंकावश खिड़की से देखा तो एक बाँदा फंदे से लटकता मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

.Tags: UP latest news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : December 8, 2023, 07:43 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 26, 2025

aaj-ka-vrishabh-rashifal-taurus-horoscope-today-love-career-business-avoid-lending, Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि वाले आज किसी को ना दें उधार, स्टूडेंट के लिए ये खास जानकारी! क्या कहता राशिफल

Last Updated:December 26, 2025, 00:20 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि वालों का शुक्रवार का दिन बिजनेज, करियर…

Scroll to Top