Last Updated:May 21, 2025, 18:11 ISTVaranasi News: वाराणसी नगर निगम के पीआरओ संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि सबसे ज्यादा पर्यटक और श्रद्धालुओं का आना जाना गोदौलिया और दशाश्वमेध मार्ग पर ही होता है. इसलिए, इस मार्ग पर सड़क के दोनों तरफ 50 फव्वारे लगाए…और पढ़ेंX
वाराणसी में पर्यटकों के लिए खुशखबरीहाइलाइट्सगोदौलिया-दशाश्वमेध मार्ग पर 50 फव्वारे लगेंगे.फव्वारों से पूरे दिन ठंडे पानी की बौछार होगी.20 जून तक फव्वारे लगाने का काम पूरा होगा.वाराणसी: धर्म नगरी काशी इन दिनों पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है. भीषण गर्मी में भी काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन और खूबसूरत अर्धचन्द्राकार घाटों के दीदार के लिए बड़ी संख्या में दुनियाभर से पर्यटक यहां आ रहे हैं. इन पर्यटकों के लिए वाराणसी नगर निगम ने बड़ी पहल की है. भीषण गर्मी में मौसम में भी काशी में आसमान से आग नहीं बल्कि ठंडे पानी के फव्वारे बरसेंगे.
दरसअल, वाराणसी नगर निगम 44 डिग्री सेल्सियस वाले इस प्रचंड गर्मी में शहर के ह्रदय स्थल कहें जाने वाले गोदौलिया चौराहे से दशाश्वमेध मार्ग पर खास इंतजाम कर रही है. जिसके तहत सड़क के दोनों छोर पर फव्वारे लगाएं जाएंगे. इन फव्वारों से पूरे दिन ठंडे पानी की बौछार होगी.
लगेंगे 50 फव्वारेवाराणसी नगर निगम के पीआरओ संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि सबसे ज्यादा पर्यटक और श्रद्धालुओं का आना जाना गोदौलिया और दशाश्वमेध मार्ग पर ही होता है. इसलिए, इस मार्ग पर सड़क के दोनों तरफ 50 फव्वारे लगाएं जाएंगे. पिछले साल भी सिर्फ वाराणसी के गोदौलिया चौराहे पर एक फव्वारा लगाया गया था, जो ज्येष्ठ की खड़ी दोपहर में काशी आने वाले पर्यटकों को काफी राहत दे रही थी. इसी कारण इस बार गोदौलिया और दशाश्वमेध मार्ग पर इसे लगाया जा रहा है. माना जा रहा है 20 जून तक सड़कों पर फव्वारा लगाने का काम पूरा हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल में मिलेगा बीएचयू जैसी इमरजेंसी सुविधाएं, यहां चार बेड का इमरजेंसी और छह बेड का बनेगा आईसीयू वार्ड
सड़कों पर सन्नाटामई के महीने में लगातार वाराणसी में गर्मी का सितम बढ़ता जा रहा है. बुधवार को भी पूरे दिन भगवान भाष्कर की तपिश के कारण लोग हैरान और परेशान रहे. मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को वाराणसी में अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस रहा. भीषण गर्मी के कारण दोपहर के वक्त सड़कों पर सन्नाटा भी नजर आया.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Varanasi,Varanasi,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshअब वाराणसी में पर्यटकों को नहीं सताएगी गर्मी, जानिए क्या होने वाला है ऐसा