अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में मुलायम सिंह यादव के फैन ने कठिन तपस्या शुरू की है. अस्पताल में मौत से लड़ रहे सपा संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) जल्द स्वस्थ्य हों. इसके लिए उनके एक फैन ने हर दिन 2 किलोमीटर दंडवत करने का प्रण लिया है. बीते शनिवार को उसने अपनी इस अनोखी तपस्या की शुरुआत की है. इसके तहत बीएचयू (BHU) से सटे सीर क्षेत्र में अपने घर से करीब 2 किलोमीटर तक दंडवत कर उसने मंदिर पहुंचकर भगवान भोले के साथ माता चौरा देवी से नेता जी के स्वस्थ्य होने की कामना की.इस दंडवत यात्रा के दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से जुड़े अन्य कार्यकर्ता हाथों में नेता जी की तस्वीर लिए नजर आए. मुलायम के इस फैन की अनोखी तपस्या की चर्चा पूरे शहर में है. सपा नेता अजय फौजी ने बताया कि धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव बीते कई दिनों से बीमार हैं. उनकी हालात गम्भीर बनी हुई है. इस मुश्किल समय में इलाज के साथ अब दैवीय शक्ति ही उन्हें स्वस्थ्य कर सकती है.हर रोज करेंगे दंडवतमुलायम सिंह के जल्द स्वस्थ्य होने की उम्मीद में अजय ने इस कठिन तपस्या की शुरुआत की है. उन्होंने संकल्प लिया है कि जब तक मुलायम सिंह यादव स्वस्थ्य नहीं हो जाते तब तक वो हर रोज अपने घर से 2 किलोमीटर तक दंतवत कर भगवान भोले और माता चौरा से उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करेंगे. बता दें कि मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य को लेकर देशभर में सपा कार्यकर्ता चिंता में हैं और अलग-अलग जगहों पर उनके लिए पूजा अनुष्ठान और प्रार्थना की जा रही है. मुलायम सिंह के फैन अजय ने इसके तहत ही पूजा शुरू की है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : October 09, 2022, 11:44 IST
Source link

Floods in Punjab exploited by Pakistani smugglers to push drugs and weapons
CHANDIGARH: Pakistani smugglers exploited the recent flood situation in Punjab, as the Ravi and Sutlej rivers swelled, pushing…