Uttar Pradesh

वाराणसी में कांवरियों को मिली सिर्फ 5 घाटों पर गंगा स्नान की अनुमति, जानें क्या है वजह ?



अभिषेक जायसवाल /वाराणसी : महादेव का प्रिय मास सावन (Sawan 2023) शुरू हो चुका है.इन पवित्र महीने में लाखों कांवड़िया बाबा विश्वनाथ के दर्शन को आते है.24 जुलाई को सावन का तीसरा सोमवार है.तीसरे सोमवार से पहले ही वाराणसी में हर तरफ बोल बम के जयकारे गूंज रहें है और इस बीच गंगा में उफान को देखते हुए दूर दराज से आने वाले कांवड़ियों के लिए नियमों में कुछ बदलाव भी हुआ है.

गंगा में आए बाढ़ के कारण कांवड़ियों को वाराणसी के सिर्फ पांच घाटों पर ही गंगा स्नान की अनुमति मिलेगी.इसके लिए तैयारियां जारी है.जानकारी के मुताबिक वाराणसी में सावन के तीसरे सोमवार को दशाश्वमेघ घाट,शीतला घाट,मानमंदिर घाट,केदार घाट और राजघाट पर ही कांवड़िया गंगा स्नान कर पाएंगे.

पुलिस और एनडीआरफ करेगा अलर्टसावन महीने के तीसरे सोमवार पर गंगा स्नान के लिए घाटों पर बैरिकेडिंग भी कराई जा रही है जिससे किसी तरह का कोई हादसा न हो.इसके अलावा यहां जल पुलिस और एनडीआरएफ टीम की तैनात किया जा रहा है .एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश पांडेय ने बताया कि घाट पर लगी जल पुलिस और एनडीआरएफ को टीम कावड़ियों को सचेत करेगी ताकि वो गहरे पानी न जाए.

1 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा गंगा का जलस्तरगौरतलब है कि वाराणसी में गंगा लगातार उफान पर है. बीते दो दिन में गंगा के जलस्तर में लगभग 1 मीटर की बढ़ोतरी हुई है.रविवार को सुबह भी गंगा में बढ़ाव जारी रहा.गंगा 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही है.हालांकि इसके पहले शुक्रवार को रफ्तार 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे था.
.Tags: Ganga river, Local18, Sawan, Sawan somvar, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : July 23, 2023, 15:07 IST



Source link

You Missed

टॉप 5 स्कूल
Uttar PradeshDec 15, 2025

गोरखपुर के ये स्कूल क्यों हैं माता-पिता की पहली पसंद? पढ़ाई से लेकर स्मार्ट एजुकेशन तक बेस्ट, देखें लिस्ट

Last Updated:December 15, 2025, 12:57 ISTगोरखपुर में शिक्षा के क्षेत्र में कई स्कूलों को प्राथमिकता दी जाती है,…

Scroll to Top