Uttar Pradesh

वाराणसी में इंडिगो एयरलाइंस के पायलट ने उड़ान भरने से किया इनकार, जानें पूरा माजरा



वाराणसी. वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई यात्रा के दौरान दो यात्रियों के बीच कहासुनी के बाद जमकर विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि पायलट ने विमान ही ले जाने से इंकार कर दिया. ऐसे में विमान के अंदर बैठे यात्रियों ने डेढ़ घंटे तक विमान रोके जाने पर नाराजगी जताई. इसके बाद दोनों यात्रियों से लिखापढ़ी कराकर विमान को वाराणसी से मुंबई के लिए रवाना किया गया. विमान के अंदर हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
घटना बीते शनिवार की है. इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6E5362 वाराणसी एयरपोर्ट से रात्रि 10.45 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरता है. 24 अप्रैल को यह विमान अपने नियत समय से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाला था. तभी विमान में एक महिला और पुरुष में सीट पर बैठने को लेकर बहस शुरू हो गयी. बात इतनी बढ़ गई कि पायलट ने विमान को उड़ान भरने से ही इनकार कर दिया. इसकी वजह से विमान करीब डेढ़ घंटे तक एयरपोर्ट के एप्रन पर खड़ा रहा.
UP Weather: यूपी में तपिश और भीषण गर्मी के प्रकोप से मिलेगी राहत, आंधी-बारिश की संभावना
दोनों यात्रियों की बहस को देखकर विमान में बैठे अन्य यात्री भी गुस्सा होने लगे. विमान में मौजूद क्रू मेंबर द्वारा यात्रियों को मनाया गया. बाद में महिला और पुरुष दोनों यात्रियों से लिखापढ़ी करवाया गया और विमान 12.25 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से मुंबई के लिए उड़ान भरा. यात्रियों का कहना था कि इतने देर तक विमान का रुकना नियम के विरुद्ध है. इसकी जांच होनी चाहिए. यात्रियों का कहना था कि महज दो यात्रियों के लिए 200 यात्रियों को डेढ़ घंटे से अधिक समय तक वाराणसी एयरपोर्ट पर रोक कर रखा गया. इसकी शिकायत हमने नगर विमानन महानिदेशालय से भी किया हैं. बता दें कि विमान में कहासुनी या मारपीट करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: DGCA, Indigo Airlines, Mumbai police, UP news, UP Police उत्तर प्रदेश, Varanasi Airport, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : May 01, 2022, 10:08 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

आज का मेष राशिफल: नौकरी-बिजनेस और रिश्तों में बदलाव, मेष राशि वालों की आज चमकेगी किस्मत…लेकिन सावधान रहिए

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. व्यवसाय में लाभ और नौकरी में नए…

Air India crash sole survivor battles severe PTSD after losing brother
WorldnewsNov 4, 2025

एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित बच्चा भाई को खोने के बाद गंभीर पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस से जूझ रहा है

न्यूयॉर्क, 12 जून 2025 – एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित शिकार, विश्वासखुमार रामेश ने बीबीसी न्यूज़…

Scroll to Top