Uttar Pradesh

वाराणसी में देसी ‘क्रूज विश्वनाथम’ से टकराई यात्रियों से भरी नाव, गंगा आरती के बाद हुआ हादसा



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: वाराणसी के नाविकों द्वारा तैयार की गई क्रूज ‘श्री विश्वनाथम’ शुक्रवार को फिर अनियंत्रित होकर यात्रियों से भरी नाव से टकरा गई. वाराणसी के दशाश्वमेध घाट के करीब अहिल्याबाई घाट पर गंगा आरती के बाद जब यह क्रूज अस्सी घाट वापस आ रहा था तब ये हादसा हुआ. बताया जा रहा है देसी क्रूज विश्वनाथम के फैन में कुछ गड़बड़ी थी. जिस कारण यह देसी क्रूज नाव से टकरा गई. राहत की बात ये रही कि इस घटना में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ.

हालाकिं इस घटना के बाद वाराणसी जल पुलिस एक्शन में आई और क्रूज संचालक के साथ नाव संचालकों को पूछताछ के लिए बुलाया है. जानकारी के अनुसार शाम को गंगा आरती के बाद अहिल्याबाई घाट के सामने अज्जू साहनी के विश्वनाथम क्रूज में कुछ खराबी आ गई और वह अनियंत्रित होकर आगे जा रहे पप्पू साहनी की नाव से टकरा गई.

दूसरी बार हुआ हादसागंगा में इस देसी क्रूज के लांच होने के बाद यह दूसरी बार ऐसा हुआ है जब विश्वनाथम हादसे का शिकार हुई है. इसके पहले भी एक बार विश्वनाथम क्रूज दूसरे क्रूज से टकरा चुकी है. विश्वनाथम क्रूज के संचालक अज्जू साहनी ने बताया कि पंखे में अचानक आई खराबी के कारण आज क्रूज दूसरे नाव से सट गई जिससे उस पर हल्की स्क्रैच आई है.

क्रूज संचालक से होगी पूछताछवहीं इस मामले में एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने बताया कि इस हादसे के बाद विश्वनाथम क्रूज के संचालक से पूछताछ होगी और अगर कोई शिकायत मिला तो आगे कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
.Tags: Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : January 5, 2024, 21:19 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top