Uttar Pradesh

वाराणसी को जल्द मिलेगी रोपवे की सौगात, 10 मिनट में तय होगी बाबा विश्वनाथ मंदिर की दूरी



हाइलाइट्सकैंट स्टेशन से गिरिजाघर चौराहे तक का सफर अब दस मिनट में पूरा कर सकेंगे.रोपवे का पहला टर्मिनल स्टेशन कैंट रेलवे परिसर होगा.वाराणसी. आप जब भी बनारस गए होंगे तो स्टेशन से बाबा विश्वनाथ धाम पहुंचने में करीब एक घंटे का समय लगा होगा. अगर जाम नहीं भी मिले तो भी गोदौलिया चौराहे तक पहुंचने में आधा घंटा लग ही जाता है. लेकिन भविष्य में कैंट रेलवे स्टेशन से महज दस मिनट मे गोदौलिया चौराहे पहुंच सकते हैं. बनारस के जाम के लिहाज से नामुमकिन लगने वाली ये बात सच होने की राह पर आगे बढ़ गई है.
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उनके संसदीय क्षेत्र काशी को ये बड़ी सौगात मिलने जा रही है. ये तोहफा है रोपवे. आमतौर पर पहाड़ी इलाकों में रोपवे का अनुभव लेते रहे होंगे लेकिन शहरी यातायात में रोपवे का पहला प्रयोग काशी में होने जा रहा है. योजना बनकर तमाम औपचारिक स्वीकृति भी मिल गई है और स्टैडिंग फाइनेंस कमेटी ने मोहर भी लगा दी है. यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा पहले टर्मिनल स्टेशन का निरीक्षण भी कर कर चुके हैं.

दस मिनट में 3.5 किमी.
कैंट स्टेशन से गिरिजाघर चौराहे तक करीब साढ़े तीन किमी का ये सफर अब दस मिनट में पूरा कर सकेंगे. एक तरफ से एक समय में 4500 यात्रियों को सुविधा मिलेगी और 90 से 120 सेंकेंड में लोगों को ट्रॉली उपलब्ध होगी. काम कब तक पूरा होगा, इसकी लिखित टाइमलाइन तो अभी तय नहीं हुई है लेकिन मौखिक तौर पर दिसंबर 2023 तक इसे पूरा करने की बात कही जा रही है.

पहला स्टेशन कैंट रेलवे परिसर
इस रोपवे का पहला टर्मिनल स्टेशन कैंट रेलवे परिसर होगा. यहां यात्री आश्रय गृह के पास जमीन चिन्हित की गई है. इस योजना का खाका खींचने वाले वाराणसी विकास प्राधिकरण की वीसी ईशा दुहन ने बताया कि हमारी कोशिश होगी कि इस प्रोजेक्ट को गुणवत्ता और समय के साथ पूरा करें.

ऐसा होगा काशी का रोपवे
– लंबाई :  3.750 किमी
– प्रस्तावित बजट : 461 करोड़ रुपये
– स्टेशनों की संख्या : 5
– टर्मिनलों की संख्या : 2
– मंडोला (ट्राली) की क्षमता :10
– रफ्तार : 20 किमी प्रति घंटा
– संचालन : 16 घंटे
– टावर : 30
– कुल मंडोला : 228ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Banaras news, Kashi, PM Modi, Rope Way, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : July 31, 2022, 23:31 IST



Source link

You Missed

How Did Cody 'Beef' Franke Die? Updates on His 'Unexpected' Death
HollywoodOct 28, 2025

कोडी ‘बीफ’ फ्रैंके कैसे मर गए? उनकी ‘अनपेक्षित’ मृत्यु के बारे में अपडेट – हॉलीवुड लाइफ

क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए एक पसंदीदा गोल्फ इन्फ्लुएंसर कोडी ‘बीफ’ फ्रैंके का 31 वर्ष की आयु में…

लंदन के टाइल्स से बना नक्काशीदार लक्ष्मी विलास पैलेस, दरभंगा की अनोखी विरासत
Uttar PradeshOct 28, 2025

चंदौली में छठ महापर्व की धूम, अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य, देखें मानसरोवर तालाब का अद्भुत नजारा।

चंदौली में छठ महापर्व की धूम, अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य चंदौली में छठ महापर्व का तीसरा…

Scroll to Top