Uttar Pradesh

वाराणसी: ज्ञानवापी फैसले से पहले छावनी में तब्दील हुई काशी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात



हाइलाइट्ससंवेदनशील इलाकों और सोशल मीडिया पर खास नजर रखी जा रही है. पुलिस कमिश्नर ने रविवार शाम को ही पूरे शहर में धारा 144 लगा दी थी.वाराणसी. ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी विवाद मामले में वाराणसी की जिला अदालत सोमवार को अपना फैसला सुना सकती है. जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश इस बात पर फैसला सुनाएंगे कि यह वाद सुनने योग्य है या नहीं. फैसले से पहले वाराणसी को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. संवेदनशील इलाकों और सोशल मीडिया पर खास नजर रखी जा रही है. पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने रविवार शाम को ही पूरे शहर में धारा 144 लगा दी थी.
सोमवार सुबह पूरे कमिश्नरेट एरिया के संवेदनशील डॉमिनेशन के तहत फ्लैग मार्च एवं फुट पेट्रोलिंग किया गया. इतना ही नहीं PRV और QRTs को सेंसेटिव पॉइंट पर लगाया गया है. होटल धर्मशाला और गेस्ट हाउस पर अलर्टनेस बढ़ा दिया गया हैं. सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है, किसी भी तरह के अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश बताया कि न्यायलय के द्वारा आज एक महत्वपूर्ण मामले में फैसला सुनाए जाने की संभावना है. जिसे देखते हुए शर में धारा 144 लगा दी गई है. मिक्स्ड आबादी वाले इलाकों में ख़ास निगरानी रखी जा रही है. सेक्टर व्यवस्था लागू करते हुए सीनियर अफसरों के साथ बैठक भी की गई है. किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिए सावधानी बरती जा रही है.
इस पर आना है फैसलाबता दें कि ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में पिछली सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद जिला अदालत ने फैसला सुरक्षित रखते हुए 12 सितंबर की तारीख निर्धारित की है. आज पूरे देश की निगाहें जिला जज के फैसले पर टिकी हुई है. आज आने वाले फैसले के तमाम पहलुओं को लेकर हिंदू पक्ष के वकील सुभाष नंदन त्रिपाठी ने न्यूज़18 से बातचीत में बताया कि कोर्ट आज 7 रूल 11 को लेकर हो रही सुनवाई में फैसला सुना सकता है. यह फैसला इस बात को निर्धारित करेगा यह वाद सुनने योग्य है या नहीं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Gyanvapi Masjid Controversy, UP latest news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : September 12, 2022, 10:05 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 9, 2025

गेहूं की खेती के लिए आ गई कमाल की तकनीक, किसानों की बदल जाएगी तकदीर! बंपर होगी उपज, बन जाएंगे मालामाल।

गोरखपुर में कृषि विभाग ने सुपर सीडर और हैप्पी सीडर मशीनों से गेहूं की सीधी बुवाई तकनीक शुरू…

Congress Candidate Naveen Yadav Leads Intense Door-to-Door Campaign in Erragadda
Top StoriesNov 9, 2025

कांग्रेस प्रत्याशी नवीन यादव ने एर्रगड्डा में तीव्र दर-दर-पिचकारी अभियान चलाया

हैदराबाद: कांग्रेस पार्टी के जुबली हिल्स विधायक चुनावी उम्मीदवार नवीन यादव ने एर्रगद्दा विभाग में एक व्यापक दर-दर-पड़…

Scroll to Top