Uttar Pradesh

वाराणस से चलने वाली दो ट्रेनों का नंबर बदला, सफर से पहले जान लें नाम

Last Updated:December 26, 2025, 21:09 ISTरेलवे प्रशासन ने दो प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों में टर्मिनल और गाड़ी नंबर बदलने का फैसला लिया गया है, 22467/22468 वाराणसी जंक्शन-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस अब 6 मार्च 2026 से नई गाड़ी संख्या 22585/22586 के साथ बनारस-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस के नाम से चलेगीसांकेतिक फोटोगोरखपुर. रेलवे प्रशासन ने दो प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों में टर्मिनल और गाड़ी नंबर बदलने का फैसला लिया गया है, 22467/22468 वाराणसी जंक्शन-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस अब 6 मार्च 2026 से नई गाड़ी संख्या 22585/22586 के साथ बनारस-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस के नाम से चलेगी. साथ ही प्रयागराज में लगने वाले माघ मेले के लिए एक अनारक्षित विशेष ट्रेन चलाई जाएगी. यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और माघ मेले के लिए विशेष इंतजाम किए हैं.

बनारस से शाम 3.10 बजे रवाना होकर अगले दिन गांधीनगर कैपिटल दोपहर 3.20 बजे पहुंचेगी. वापसी में गांधीनगर कैपिटल से रात 11.15 बजे चलकर बनारस रात 11.30 बजे पहुंचेगी. इसी तरह 14224/14223 वाराणसी जंक्शन-राजगीर एक्सप्रेस 8 मार्च 2026 से नई संख्या 15138/15137 के साथ बनारस-राजगीर एक्सप्रेस बनेगी. बनारस से रात 8.15 बजे चलकर अगले दिन राजगीर सुबह 6.00 बजे पहुंचेगी.

वापसी में राजगीर से रात 9.35 बजे चलकर बनारस सुबह 7.15 बजे पहुंचेगी. इन ट्रेनों का रूट, समय और स्टॉपेज वही रहेगा. यात्रियों को टिकट बुकिंग के समय नई गाड़ी संख्या का ध्यान रखना होगा.

माघ मेले के लिए ये ट्रेन

माघ में श्रद्धालुओं को प्रयागराज तक पहुंचाने के लिए स्‍पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 00501 कासगंज-झूसी माघ मेला अनारक्षित विशेष ट्रेन 28, 29 और 30 दिसंबर 2025 को चलेगी. यह ट्रेन कासगंज से दोपहर 3.00 बजे रवाना होगी. इसका शेड्यूल बदायूं (3.50 बजे), बरेली सिटी (5.00बजे ), पीलीभीत (7.00 बजे ), लखीमपुर (9.27 बजे), सीतापुर (10.20 बजे), गोरखपुर (अगले दिन 4.10 बजे), देवरिया सदर (5.05 बजे), मऊ (6.50 बजे), वाराणसी जं. (9.15 बजे), बनारस (9.35 बजे), ज्ञानपुर रोड (10.40 बजे) होते हुए झूसी सुबह 11.30 बजे पहुंचेगी. इसमें 2 एसएलआर और 14 सामान्य/शयनयान कोच लगेंगे, कुल 16 कोच लगेंगे. शयनयान कोच भी अनारक्षित रहेंगे. ये सभी बदलाव यात्रियों को आसान, आरामदायक और समय पर सफर देने के लिए किए गए हैं.Location :Allahabad,Allahabad,Uttar PradeshFirst Published :December 26, 2025, 21:09 ISThomeuttar-pradeshवाराणस से चलने वाली दो ट्रेनों का नंबर बदला, सफर से पहले जान लें नाम

Source link

You Missed

Scroll to Top