Uttar Pradesh

Vande Bharath express: गोरखपुर से लखनऊ वंदेभारत से भविष्‍य में दो तीर्थस्‍थान के कर सकेंगे दर्शन



हाइलाइट्सभगवान राम की जन्‍मस्‍थली अयोध्‍या जाएगी यह वंदेभारत एक्‍सप्रेसश्रद्धालुओं को होगी सुविधानई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री आज दो और वंदेभारत को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इनमें से एक गोरखपुर से लखनऊ और दूसरी जोधपुर से साबरमती के बीच चलेगी. प्रधानमंत्री गोरखपुर में स्‍वयं मौजूद रहेंगे. गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदेभारत अयोध्‍या होते हुए लखनऊ जाएगी. यानी इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्री भगवान राम की जन्‍मस्‍थली होकर ही जाएंगे. इसके साथ ही रेलवे की भविष्‍य की योजना है कि इस ट्रेन को प्रदेश के एक और तीर्थस्‍थान से जोड़ा जाए, जिससे ट्रेन सफर करने वाले यात्री दो तीर्थस्‍थानों के दर्शन कर सकेंगे.

गोरखपुर से लखनऊ के बीच आज शुरू हो रही वंदेभारत पहली ऐसी एक्‍सप्रेस ट्रेन होगी जो अयोध्‍या होकर जाएगी. अभी तक सभी ट्रेनें गोंडा-बस्‍ती होकर लखनऊ ओर गोरखपुर के बीच चलती हैं. रेलवे मंत्रालय ने संकेत दिए हैं कि भविष्‍य में गोरखपुर वंदेभारत से दो-दो तीर्थस्‍थान को सीधा जोड़ा सकता है. पहला अयोध्‍या और दूसरा तीर्थराज प्रयागराज होगा. यानी इस ट्रेन को लखनऊ से बढ़ाकर प्रयागराज तक ले जाया जाएगा. इस तरह गोरखपुर से लखनऊ तक का सफर 475 किमी. का होगा.

ये भी पढ़ें: Vande Bharath express: इन रूटों पर चल रही ट्रेनों का किराया हो सकता है कम, देखें आपके रूट वाली भी है शामिल!

गोरखपुर से लखनऊ की दूरी 299 किलोमीटर है और इस दूरी को तय करने में वंदे भारत एक्सप्रेस को 4.10 घंटे का समय लगेगा. वापसी में वंदे भारत लखनऊ से 7:15 पर चलेगी और 11.25 पर गोरखपुर पहुंचेगी. गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश में चलने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी.
.Tags: Allahabad news, Gorakhpur news, Vande bharat, Vande bharat trainFIRST PUBLISHED : July 07, 2023, 12:40 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top