रिपोर्ट- शाश्वत सिंहझांसी. देश की सबसे एडवांस और भारत में ही निर्मित वंदे भारत एक्सप्रेस की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस श्रृंखला की 11वीं ट्रेन मध्य प्रदेश के रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलाई जा रही है.ट्रेन झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी. प्रधानमंत्री ने जिस ट्रेन को भोपाल से हरी झंडी दिखाई उसमें झांसी के बच्चों ने भी सफर किया. न्यूज 18 लोकल ने बीना जंक्शन और झांसी रेलवे स्टेशन के बीच इस ट्रेन में सफर किया और बच्चों से उनका अनुभव जाना.झांसी के लगभग 216 बच्चे इस ट्रेन में सफर कर रहे थे. सभी बच्चों ने बिना जंक्शन से अपनी यात्रा शुरु की. इसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों ही स्कूल के बच्चे शामिल थे. आठवीं क्लास के विद्यार्थी काव्य शर्मा ने कहा की यह उनके लिए एक अनूठा अनुभव है. वंदे भारत ट्रेन में सफर करना उनके लिए किसी सपने जैसा है. काव्य ने कहा कि सबसे खास बात इस ट्रेन में उन्हें यह लगी की 100 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के बाद भी ट्रेन में कोई वाइब्रेशन नहीं महसूस हो रहा.यादगार रहा सफरएक छात्रा आस्था ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन की सफाई और उसकी कंफर्टेबल सीट्स ने उन्हें बहुत आकर्षित किया. एक छात्र ने कहा कि उन्होंने कई ट्रेनों में सफर किया है लेकिन वंदे भारत का अनुभव सबसे शानदार रहा. विद्यार्थियों को ट्रेन में भोजन भी दिया गया. बच्चों ने कहा की यह सफर उनकी जिंदगी का सबसे यादगार सफर रहा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 02, 2023, 14:19 IST
Source link
Three, including TMC leader, his son sentenced to life imprisonment in Hanshkhali schoolgirl gang rape case
KOLKATA: Three persons, including a ruling Trinamool Congress leader and his son, were sentenced to life imprisonment after…

