Sports

Vamika की फोटो सब जगह लीक होने पर बुरी तरह भड़के Virat Kohli, सामने आया पहला रिएक्शन



नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की बेटी वामिका (Vamika) का चेहरा पहली बार लोगों के सामने आया. दरअसल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान वामिका की पहली झलक कैमरे में कैद हो गई. जिसको लेकर फैंस काफी खुश नजर आए. लेकिन विराट अपनी बेटी की फोटो वायरल होने से कुछ ज्यादा खुश नहीं हैं.
विराट का पहला रिएक्शन आया सामने
वामिका (Vamika) की फोटो पूरी दुनिया में वायरल होने के बाद पहली बार विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने रिएक्शन दिया है. विराट और अनुष्का वामिका की फोटो वायरल होने से कुछ ज्यादा खुश नहीं हैं. विराट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक लिखते हुए कहा, ‘हमें पता चला है कि हमारी बेटी की तस्वीरें कल स्टेडियम में ली गईं और उसके बाद सब जगह शेयर की गईं. हम सभी को सूचित करना चाहते हैं कि हमें ऑफ गार्ड पकड़ा गया और तब हमें मालूम नहीं था कि कैमरे की नजर हमारे ऊपर ही है. मामले पर हमारा रुख और अनुरोध एक समान है. हम आपसे उम्मीद करेंगे कि वामिका की तस्वीर क्लिक ना करें या उसे कहीं ना छापें. इसके पीछे कारण वही है जैसा कि पहले बताया जा चुका है, थैंक यू.’

सामने आई वामिका की पहली फोटो
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टी20 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पहली बार  भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की बेटी वामिका (Vamika) की तस्वीर सामने आ गई है. वामिका की मां अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) बेटी को गोद में लिए हुए है. ये पहला मौका है जब वामिका को कैमरे पर साफ-साफ देखा गया है. 
पिंक ड्रेस में दिखीं वामिका
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) स्टैंड्स में अपनी बेटी वामिका (Vamika) को लिए हुए खड़ी हैं, इस दौरान कैमरा उनकी तरफ आ जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुष्का शर्मा ने ब्लैक रंग की ड्रेस पहनी हुई है और उनकी बेटी वामिका ने पिंक कलर की ड्रेस पहनी हुई. कुछ देर पहले ट्विटर पर शेयर किया गया यह वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो पसंद भी कर रहे हैं.
बेटी वामिका को डेडिकेट की फिफ्टी
भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच केपटाउन (Cape Town) में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 50 ओवर्स फॉर्मेट में अपने करियर की 64वीं फिफ्टी लगाई जिसे उन्होंने अपने बेटी वामिका (Vamika) को खास अंदाज में सेलिब्रेट करते हुए डेडिकेट किया. इसी दौरान वामिका की फोटोज सभी जगह वायरल हो गईं. 



Source link

You Missed

Bomb-like object with parachute lands in Jaisalmer factory near Indo-Pak border, triggers panic
Top StoriesOct 21, 2025

भारत-पाकिस्तान सीमा के पास जैसलमेर फैक्ट्री में गिरा बम जैसा वस्तु जिसमें पैराशूट था, पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई।

जैसलमेर के आरसीआईओ औद्योगिक क्षेत्र में दिवाली रात्रि में एक विस्फोटक वस्तु के गिरने से पूरे क्षेत्र में…

Nicolas Sarkozy enters Paris prison for Libya campaign financing conviction
WorldnewsOct 21, 2025

निकोलस सर्कोजी लीबिया अभियान वित्त पोषण के दोषी होने के कारण पेरिस जेल में प्रवेश करते हैं।

नई दिल्ली: फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सर्कोझी ने आज पेरिस में एक जेल में प्रवेश किया है,…

How Did the Chess Grandmaster Die? – Hollywood Life
HollywoodOct 21, 2025

कैसे शतरंज के ग्रैंडमास्टर की मौत हुई? – हॉलीवुड लाइफ

चेस ग्रैंडमास्टर डैनियल “डानिया” नारोडिट्स्की का निधन: 29 वर्षीय का अचानक निधन डैनियल “डानिया” नारोडिट्स्की को चेस ग्रैंडमास्टर…

Scroll to Top