Valentine Day के दिन हवा में भी प्यार घुला होता है. अगर आप वैलेंटाइन डे पर कुछ जादुई स्किन केयर टिप्स अपना लेंगी, तो आपके पार्टनर आपकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. वैलेंटाइन डे (Valentine Date Tips) के दिन डेट पर जाने से पहले अपनी खूबसूरती और हुस्न को बढ़ाने के लिए पुदीना (Mint Benefits for Skin) काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. आइए जानते हैं कि वैलेंटाइन डे पर हुस्न परी दिखने के लिए पुदीना का कैसे इस्तेमाल करें.
Skin Care Tips for Valentine Day: वैलेंटाइन डेट पर ऐसे बढ़ाएं खूबसूरती का जादूपुदीना स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है. क्योंकि, इसमें एंटी-इंफ्लामेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और खून को साफ करने वाले गुण होते हैं.
ये भी पढ़ें: क्रीम-पाउडर को कैसे बनाएं ज्यादा असरदार, जानें आसान ट्रिक, थोड़ी मात्रा से ही मिलेगा भरपूर फायदा
1. चेहरे की चमक बढ़ाने का तरीकाअगर आप वैलेंटाइन डे (Valentine Day 2022) पर नैचुरल फेस ग्लो पाना चाहते हैं, तो पुदीना का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप पुदीने की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बनाएं और फिर थोड़ा शहद मिला लें. चेहरे पर यह पेस्ट अच्छी तरह लगाएं और फिर 15 मिनट बाद साफ पानी से धो लें.
2. चेहरे को गोरा बनाने का तरीकाअगर टैनिंग के कारण चेहरे का रंग काला हो गया है, तो आप पुदीना के इस्तेमाल से वैलेंटाइन डे पर गोरी बन सकती हैं. आपको बस पुदीने की पत्तियां, खीरा और शहद को ग्राइंड करके पेस्ट बनाएं और चेहरे पर 25 मिनट लगाकर रखें. फिर चेहरा साफ पानी से धोकर मॉश्चराइजर लगा लें.
ये भी पढ़ें: Skin Care during pregnancy: गर्भवती महिलाओं को शरीर पर नहीं लगानी चाहिए ये चीजें, बच्चे को सीधा होता है नुकसान
3. पिंपल्स का इलाजValentine Date पर बेदाग और पिंपल-फ्री दिखने के लिए पुदीने की पत्तियां पीस लें. फिर इसमें गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर 15 मिनट लगाए रखें. इसके बाद साफ पानी से चेहरा धो लें.
4. फेस की ड्राईनेस का उपायजबतक वैलेंटाइन वीक (Valentine Week 2022) में आपका चेहरा मुलायम ना दिखे, तो निखार का कोई फायदा नहीं. आप एक केला और कुछ पुदीने की पत्तियां लेकर पीस लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद साफ कर लें. इससे पूरे वैलेंटाइन वीक आपका चेहरा मुलायम बना रहेगा.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link