Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 में तबाही बनकर मैदान में उतरे. उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए. इन दिनों वैभव इंग्लैंड में हैं और उनके बल्ले का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. उन्होंने इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ एक बार फिर तूफानी बल्लेबाजी कर सुर्खियां बटोरी हैं. उनकी धमाकेदार पारी के बाद के तेज गेंदबाज जैक होम ने वैभव सूर्यवंशी को ऐसे विदा दी कि रिएक्शन वायरल हो गया है.
सूर्यवंशी फिफ्टी से चूके
इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ वैभव ने महज 34 गेंदों पर 45 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 5 चौके और 3 छक्के जमाए. वह बड़ी पारी की तरफ बढ़ ही रहे थे कि जैक होम की डिलीवरी पर डीप में कैच आउट हो गए. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने विकेट लेने के बाद खुशी जाहिर की और उनके सामने खड़े होकर उन्हे ड्रेसिंग रूम में जाने का इशारा कर दिया. वैभव कुछ देर खड़े रहे और फिर इसके बाद वापस चले गए.
शानदार फॉर्म में हैं वैभव
भारत की अंडर-19 टीम ने मुकाबले में धमाकेदार शुरुआत की. पिछले मैच में भारत की अंडर-19 टीम ने 6 विकेट से मुकाबला जीता. 175 रन के लक्ष्य को टीम ने महज 24 ओवर में हासिल कर लिया. उस मैच के हीरो वैभव थे जिन्होंने 19 गेंद में 48 रन की ताबड़तोड़ पारी से सुर्खियां बटोरी थीं. उस पारी में 5 छक्के जबकि 3 चौके शामिल थे. वैभव लगातार इंग्लैंड की धरती पर खुद का डंका बजाते दिख रहे हैं.
ये भी पढे़ं… सहवाग का बेटा और कोहली का भतीजा… एक ही नाम का डबल धमाल, इस लीग में तबाही मचाने को तैयार
अगले साल मोटी लगेगी मोटी बोली
आईपीएल 2025 ऑक्शन में वैभव को 1 करोड़ रुपये में राजस्थान ने खरीदा था. लेकिन अगली बार के लिए उन्होंने मोटी रकम का इंतजाम कर लिया है. यदि वैभव ऑक्शन में आते हैं तो उनपर बड़ी बोली लग सकती है. देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल तक वैभव किस लय में दिखते हैं. वैभव के अलावा, विहान ने 49 जबकि कनिष्क चौहान ने 45 रन की पारी खेली. इन पारियों के दम पर टीम ने स्कोरबोर्ड पर 290 रन लगाए.
Rabbi condemns Australia’s response to Bondi Beach Hanukkah shooting
NEWYou can now listen to Fox News articles! A senior New York rabbi has condemned Australia’s “inaction” after…

